ट्रंप बोले: “हमास नहीं सुधरा, तो मिटा देंगे!” – ट्रुथ से Truth तक हड़कंप

अजमल शाह
अजमल शाह

डोनाल्ड ट्रंप, जिन्हें आप अमेरिका के राष्ट्रपति, चुनावी बयानवीर और सोशल मीडिया स्पेस के उस्ताद के तौर पर जानते हैं, उन्होंने अब एक और बड़ा बयान दे डाला है – और इस बार टारगेट पर है फिलिस्तीनी संगठन हमास

ट्रंप ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा:

“अगर हमास ग़ज़ा में लोगों की हत्या करना बंद नहीं करता, तो हमारे पास उन्हें खत्म करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचेगा।”

जी हां, ट्रंप का ये “NO OPTION LEFT” वाला वाक्य कुछ वैसा ही है जैसे आप डाइटिंग छोड़ने से पहले कहते हैं — “अब तो पिज़्ज़ा ही खाऊंगा, और कुछ नहीं बचेगा।”

लेकिन ट्रंप पहले मना कर चुके हैं…

ग़ौर करने वाली बात ये है कि कुछ ही दिन पहले ट्रंप ने ग़ज़ा में अमेरिकी सैनिक भेजने की संभावना से इनकार कर दिया था।
तो फिर ये ‘ख़त्म कर देंगे’ वाला बयान किस तरह लागू होगा?

 धमकी दे दी, अब भूल जाइए, डिप्लोमैटिक प्रेशर बढ़ाइए या फिर बस ट्रुथ सोशल पर पोस्ट डालकर अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतज़ार कीजिए

ग़ज़ा में हालात अब भी गंभीर

इस बीच, इसराइल और हमास के बीच युद्धविराम लागू है। लोग धीरे-धीरे मलबों से निकलकर अपने टूटे-फूटे घरों की ओर लौट रहे हैं।
लाइनों में लगे लोग दाल-चावल नहीं, जीवन मांग रहे हैं।  सहायता सामग्री वाले ट्रक ग़ज़ा पहुंचने लगे हैं, लेकिन राहत एजेंसियां कह रही हैं — “ये बहुत कम है, और बहुत देर से है।”

ट्रुथ सोशल पर आया बयान, लेकिन सच्चाई ज़मीनी हालात से दूर

ग़ज़ा की सड़कों पर जो हो रहा है, वो किसी भी राजनीति से परे इंसानी त्रासदी है। और जब एक अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसे गंभीर हालात में बयान देते हैं कि “हम उन्हें खत्म कर देंगे”, तो ये जरूरी हो जाता है कि हम बयान के पोलिटिकल वजन और ज़मीनी असर दोनों को समझें — न कि सिर्फ लाइक्स गिनें।

राहुल को बड़ी राहत! गवाहों की एंट्री कैंसिल, कोर्ट ने कह दिया “ना बाबा ना”

Related posts

Leave a Comment