
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो एकदम फुल मसाला है! जैसे ही प्रोमो शुरू होता है, तान्या मित्तल नेहल पर बरस पड़ती हैं:
“ये क्या डायलॉग है कि थाली में सर्व किया है? पता है कितना स्ट्रगल किया है!” नेहल भी पीछे हटने वाली कहां थीं, उन्होंने जवाब में सीधा दिल पर वार कर दिया, “जिसे तुम स्ट्रगल बोलती हो, उसमें हम पैदा हुए हैं!”
बस फिर क्या था — कैमरे हिलने लगे, घरवालों की चाय छलक गई और दर्शकों का BP बढ़ गया।
आमने-सामने की भिड़ंत: कौन है असली गेम चेंजर?
नेहल चुडासमा की घर में दोबारा एंट्री किसी टीआरपी बूस्टर से कम नहीं रही। आते ही उन्होंने तान्या को लेकर अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, नीलम गिरी से शिकायतें शुरू कर दीं। तान्या को “फेक” कहना शायद नेहल की स्ट्रेटजी का हिस्सा था, लेकिन तान्या भी कंटेंट क्वीन बनने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं।
अमाल बोले: “ये तीसरी कक्षा की लड़ाई हो रही है!”
जब बहस हद पार कर गई, तो अमाल मलिक बोले, “ये तो थर्ड स्टैंडर्ड की लड़ाई लग रही है, अरे चुप रहो यार!” घर के बाकी सदस्य शांति के लिए आश्रम की तरह ओम शांति ओम करने को मजबूर हो गए।
Team Tanya का कहना है कि लड़की ने स्ट्रगल किया है, रिस्पेक्ट दो।

Team Nehal को लगता है कि नेहल बस सच बोल रही थीं — “रियल Recognizes Real!”
सस्पेंस बाकी है…
प्रोमो देखकर तो साफ है कि ये लड़ाई अभी और लंबी चलेगी। क्या बिग बॉस सुलह कराएंगे या इस झगड़े को और भड़काएंगे? क्या नेहल के “थाली डायलॉग” से मिलेगी ट्रॉफी या #EvictionAlert?
बिग बॉस 19 ने एक बार फिर दिखा दिया कि ड्रामा है तो टीआरपी है! नेहल और तान्या की लड़ाई सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, आज के रियलिटी टीवी का मिरर इमेज है — जहां थाली, स्ट्रगल और इगो सब कुछ सर्व किया जाता है।