
अक्टूबर के आखिर में दक्षिण कोरिया के शहर Gyeongju में होने जा रहे APEC Summit का मंच अब ग्लोबल राजनीति का K-Drama बनता जा रहा है। मुख्य भूमिका में होंगे – Donald Trump, Xi Jinping, और शायद… Kim Jong Un।
क्या Trump इस बार टैरिफ को छोड़ गले लगने वाले हैं?
APEC यानी Asia-Pacific Economic Cooperation शिखर सम्मेलन, जहां चर्चा होनी थी फ्री ट्रेड, इंवेस्टमेंट और इनोवेशन की… लेकिन अब पूरी दुनिया की नजरें इस बात पर हैं कि Trump की Kim से फिर होगी मुलाकात या नहीं?
Hidden Agenda: “Image Makeover 2.0”
हाल ही में मीडिया में ट्रंप साहब ने खुले दिल से माना कि रूस-यूक्रेन युद्ध सुलझा नहीं पाए, साथ ही चीन, भारत और बाकी देशों से चल रही टैरिफ खींचातानी ने भी उन्हें अंदर से खा लिया है (कम से कम चुनावों से पहले तो जरूर!)।
इसलिए अब वो चाहते हैं कि APEC के बहाने अपनी बिगड़ी ब्रांड इमेज को Iron Press से सीधा किया जाए।
चीन से शिकवा, Kim से उम्मीद?
Trump पहले ही शी जिनपिंग, किम और पुतिन की तिकड़ी को “America विरोधी गैंग” करार दे चुके हैं। अब उन्हीं में से दो से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।
“दुनिया के खिलाफ साजिश हो रही है!” – कह चुके हैं ट्रंप, और अब वही दुनिया APEC में उनके साथ एक मंच पर!
क्या यह डिप्लोमैसी है या ड्रामा? शायद दोनों।
Gyeongju में Global गेम
White House की मानें तो यह यात्रा अमेरिका के लिए निवेश, व्यापार और न्यूक्लियर डील्स के लिए बेहद अहम है। लेकिन इस बीच अगर Kim Jong Un सच में आते हैं, तो इतिहास खुद को दोहराने को तैयार खड़ा है – सिर्फ hairstyle थोड़े बदले होंगे।
बोलती बंद कर सकते हैं Trump या फिर… कर देंगे और बवाल?
ट्रंप साहब जहां भी जाते हैं, वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कम और रियलिटी शो ज्यादा लगता है। ऐसे में APEC के मंच से वो क्या-क्या बोलेंगे – ये देखने के लिए popcorn तैयार रखना चाहिए।
Trump की South Korea यात्रा सिर्फ डिप्लोमैटिक मिशन नहीं, बल्कि ये उनकी Global Image के फेस-लिफ्ट का प्लान भी हो सकता है। Kim और Xi से मुलाकात अगर होती है, तो इसके ग्लोबल मायने होंगे – और सोशल मीडिया पर मीम स्टॉर्म भी।