
बिग बॉस 19 की शुरुआत अभी हफ्ता भी नहीं हुआ, लेकिन घर में पहले ही ड्रामा का ओवरडोज़ चालू हो चुका है। झगड़े, ताने-बाने और ट्रोलिंग के बीच आखिरकार हमें मिल गई है सीज़न की पहली कैप्टन – कुनिका सदानंद।
घर के नए नटवरलाल – कौन बना चर्चा का केंद्र?
जहां गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अमाल खान और जीशान कादरी पहले ही कंटेंट दे रहे हैं, वहीं तान्या मित्तल अपने एटीट्यूड ब्रांडेड व्यवहार से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। लोगों का कहना है –
“BB19 में तान्या के मूड स्विंग्स का तापमान, लखनऊ की गर्मी से भी ज़्यादा है!”
‘मैरीगोल्ड राउंड’ में छिपा था गेम चेंजर
टास्क का नाम था “मैरीगोल्ड राउंड”, लेकिन घरवाले इसे समझ बैठे म्यूजिकल चेयर्स विद ड्रामा एंड एलिमिनेशन!
टास्क के रूल्स:
-
गार्डन एरिया में बनाए गए थे चार हाउस।
-
म्यूजिक बजते ही घरवाले नाचे, म्यूजिक बंद होते ही किसी एक हाउस में घुसे।
-
एक हाउस आउट होता गया… और गेम चलता गया।
फरहाना की चाल और बसीर की छुट्टी
फरहाना को सुपरपावर मिली – एक कंटेस्टेंट को कप्तानी की रेस से आउट करने की। और उसने चुना – बसीर अली को।
बदले में बसीर बना टास्क संचालक और उसने राउंड 1 में ही मृदुल और अमाल को “टाटा बाय बाय” कर दिया।
कैप्टन बनने की फाइनल रेस: रंग, टाइल्स और एक्टिंग!
फाइनल टास्क में पहुंचे:
-
अभिषेक बजाज

-
अशनूर कौर
-
कुनिका सदानंद
टास्क – टाइल्स पेंटिंग विद बिग बॉस स्वैग।
-
अशनूर को सपोर्ट किया जीशान ने।
-
कुनिका को सपोर्ट किया बसीर अली ने।
-
और संचालक बनीं वही – तान्या “ट्रेंडिंग ट्रोल” मित्तल।
नतीजा?
कुनिका बनीं बिग बॉस 19 की पहली कैप्टन!
बिग बॉस 19 – जहां हर दिन है नया ड्रामा, और हर हफ्ता एक नया नेता!
बिग बॉस 19 की शुरुआत ही जब इतनी हंगामेदार है, तो आगे का शो तो सुपर मसालेदार होने वाला है। कुनिका कैप्टन बनी हैं – अब देखना होगा कि वो घर को समझदारी से चलाती हैं या कैप्टन साइकिल पर बैठ कर निकल पड़ती हैं ड्रामा क्रूज़ पर।
मोदी जी फिर जापान रवाना – बिजनेस, बॉन्डिंग और “बुलेट ट्रेन” का मंथन!
