
जिस वर्दी पर हम भरोसा करते हैं, वही अगर अविश्वास का कारण बन जाए, तो सवाल उठना लाजमी है। ऐसा ही वाकया हुआ प्रयागराज एक्सप्रेस में, जहां GRP सिपाही आशीष गुप्ता पर एक युवती से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है।
युवती ने बताया कि वह प्रयागराज में पढ़ाई कर रही है और दिल्ली जा रही थी। रात के समय वह ट्रेन में सो रही थी तभी ड्यूटी पर आए GRP जवान ने उसे अशोभनीय तरीके से छूने की कोशिश की।
वीडियो बना लड़की ने किया सच्चाई उजागर
घटना के वक्त युवती की नींद खुली और उसने तुरंत GRP सिपाही का वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है, और बार-बार कह रहा है कि “वीडियो मत बनाओ, नौकरी चली जाएगी।“
वीडियो में एक अन्य लड़की की आवाज भी सुनी जा सकती है, जो सिपाही को फटकार लगाते हुए कहती है कि “तुम्हारे ऊपर सुरक्षा की जिम्मेदारी है, और तुम ही ऐसा कर रहे हो।“
रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद कार्रवाई
लड़की ने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद GRP जवान को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। रेलवे और GRP विभाग ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।
सवाल खड़े करती है ये घटना
-
क्या महिलाएं ट्रेनों में सुरक्षित हैं?
-
अगर सुरक्षा कर्मी ही दोषी हों, तो शिकायत कौन सुनेगा?
-
क्या इस तरह की घटनाओं पर Zero Tolerance Policy लागू होगी?
इस घटना ने एक बार फिर से ट्रेन में महिला यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। GRP जैसे सुरक्षाबलों में अनुशासन और सख्त निगरानी बेहद जरूरी हो गई है।