मयूर स्कूल, नोएडा के छात्र संकल्प शुक्ला ने CBSE नॉर्थ ज़ोन-1 एयर रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप (अंडर-14) में जीता स्वर्ण पदक

मेरठ: मयूर पब्लिक स्कूल (नोएडा) के छात्र संकल्प शुक्ला ने CBSE नॉर्थ ज़ोन-1 एयर रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 (10 मीटर – अंडर-14 कैटेगरी) में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर भारत के निशानेबाजों के बीच अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, के चुनिंदा स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, और उनमें से संकल्प ने सर्वश्रेष्ठ स्कोर हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मेरठ में आयोजित हुई थी। पदक वितरण समारोह में संकल्प को स्वर्ण पदक से नवाज़ा गया। इस अवसर पर उनके माता-पिता की उपस्थिति ने इस क्षण को और भी गौरवपूर्ण बना दिया। इस उपलब्धि के साथ संकल्प शुक्ला का चयन अब CBSE नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए हो गया है, जो आने वाले महीनों में आयोजित होगी। केवल 11 वर्ष की आयु में इस मुकाम तक पहुँचना उनके संयम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास* का परिणाम है।

संकल्प वर्तमान में नोएडा स्थित गनरी शूटिंग एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, और उनका सपना है कि वे भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय मंच पर करें। स्कूल प्रबंधन, कोच और परिवार ने इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए सभी शुभचिंतकों से संकल्प के आगामी सफर के लिए आशीर्वाद की कामना की है।

Related posts