
भारत सरकार ने 25 OTT मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। कारण? कंटेंट ऐसा कि परिवार में गलती से ऑन हो जाए तो टीवी भी खुद को ऑफ कर ले!
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील और महिला-विरोधी कंटेंट परोसने वाले इन प्लेटफॉर्म्स पर आईटी एक्ट की छड़ी चला दी है।
आदेश में क्या कहा गया?
मंत्रालय का कहना है कि ये ऐप्स न सिर्फ अश्लील कंटेंट दिखा रहे थे, बल्कि “डिजिटल मर्यादा” को धूल चटवा रहे थे।
IT Act 2000, IT Rules 2021, भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 और महिला अश्लील चित्रण निषेध अधिनियम 1986 की धारा 4 के तहत इन पर कार्रवाई की गई।
सरकार का संदेश साफ है —
“अश्लीलता परोसोगे तो ऐप स्टोर से फिसलोगे।”
कौन-कौन से OTT प्लेटफॉर्म्स हुए बैन?
इनमें कुछ नाम ऐसे हैं जो ‘बोलते ही काम बता देते हैं’:
ULLU, ALTT, Big Shots App, Boomex, Bull App, HotX VIP, MoodX, NeonX VIP, Mojflix, Triflicks…
(बाकियों की लिस्ट देखिए, पर मोबाइल में मत खोलिए वरना इतिहास खुद डिलीट हो जाएगा)
कानून की छड़ी: धाराएं और धमकी
इन सभी ऐप्स को IT Act की धारा 67, 67A, IPC 294 और “संस्कारी नेट संचालन नीति 2025” के तहत गुनहगार घोषित किया गया है।
अगर किसी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने लापरवाही दिखाई, तो IT Act 79(1) के तहत उसकी भी खैर नहीं।
2024 में भी हुआ था ‘डिजिटल छापा’
मार्च 2024 में सरकार ने इसी तरह
-
18 OTT प्लेटफॉर्म्स
-
19 वेबसाइट्स
-
10 ऐप्स
-
57 सोशल मीडिया अकाउंट्स
को “सॉफ्टवेयर से साफ़” कर दिया था।
तब भी वही कारण था: “भाई, ये Family Pack नहीं, Fantasy Pack बन गया है।”
OTT प्लेटफॉर्म्स को ये समझ लेना चाहिए कि अब भारत में सिर्फ “Data Secure” नहीं, बल्कि “Morality Secure” होना भी जरूरी है। Variety जरूरी है, Vulgarity नहीं। अगली बार कंटेंट बनाते वक्त याद रखें:
सरकार देख रही है, और ‘Ullu’ बनाना अब ऐप को भारी पड़ सकता है।
Manipur में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ा, शांति अब भी ‘Pending’