
2012 में आई “सन ऑफ सरदार” के बाद अब ‘जस्सी’ की वापसी हो चुकी है — और वो भी डबल डोज़ कॉमेडी के साथ।
1 अगस्त को रिलीज़ हो रही “सन ऑफ सरदार 2” का दूसरा ट्रेलर देखकर लग रहा है जैसे हंसी खुद popcorn लेकर बैठ गई हो।
इस बार जस्सी की नई मुसीबतें हैं, नई कशमकश है और नया ट्विस्ट — संजय दत्त आउट, रवि किशन इन! और हां, दीपक डोबरियाल अब सिर्फ किरदार नहीं निभा रहे… वो “सरप्राइज बॉक्स” बन गए हैं!
रवि किशन बने नए सरदार — और दर्शकों के दिल के भी
जब रवि किशन ने पंजाबी लुक में स्क्रीन पर एंट्री मारी, तो ट्रेलर में गूंजा – “राउर जलवा बा!”
संजय दत्त को रिप्लेस करना आसान नहीं था, लेकिन रवि ने भोजपुरी तड़के और पंजाबी चटपटे का ऐसा कॉम्बो पेश किया कि फैंस बोले – “अब मजा आएगा भैया!”
दीपक डोबरियाल का ‘वो’ अवतार — गेस करना मुश्किल, हंसना तय
दीपक डोबरियाल इस ट्रेलर में महिला किरदार में नजर आ रहे हैं। पहचानना इतना मुश्किल है कि गूगल भी एक बार पूछ बैठे: “Are you sure this is him?”
लेकिन जो भी हो, उनका स्क्रीन टाइम ट्रेलर की सबसे हिट चीज़ है।
जस्सी फिर मुसीबतों में, लेकिन Punchlines में कोई कमी नहीं
अजय देवगन जस्सी के उसी पुराने अंदाज़ में लौटे हैं — जहाँ धमक, स्टाइल और पंच एक साथ आते हैं। फिल्म में हर डायलॉग ऐसा है जो सोशल मीडिया पर meme बनने की क्षमता रखता है।

गाने भी हिट — ‘पहला तू, दूजा तू’ हुक स्टेप वायरल
फिल्म के गाने भी फैंस को पसंद आ रहे हैं। खासकर “पहला तू, दूजा तू” का हुक स्टेप तो इंस्टाग्राम रील्स की जान बन गया है।
अब Jasmin Sandlas का गाना हो और वायरल न हो — ऐसा तो तभी होता है जब Wi-Fi बंद हो।
बड़ी स्टारकास्ट, बड़ी हंसी — अब टिकट खिड़की भी हिलाने को तैयार
फिल्म को डायरेक्ट किया है विजय कुमार अरोड़ा ने और इसमें आपको दिखेंगे – अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, नीरू बाजवा, कुब्रा सैत, शरत सक्सेना और दिवंगत मुकुल देव।
इतनी सारी कॉमिक टाइमिंग एक साथ… ये फिल्म नहीं, full paisa vasool फिल्मी मेले की तरह है।
उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा: विपक्ष की सहानुभूति या विधवा विलाप?
