स्टील में स्टाइल: ट्रंप की 50% टैरिफ रैली और 5000$ का सपना

हुसैन अफसर
हुसैन अफसर

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी स्टील वर्कर्स के दिलों को छूने की कोशिश की है – और शायद चीन के दिलों को चीरने की भी। पिट्सबर्ग में रैली करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि 4 जून से अमेरिका स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर 50% टैरिफ लगाएगा। यानी अब चीन, रूस या किसी और देश से आयात करना अमेरिकी कंपनियों को कुछ ज़्यादा भारी पड़ेगा – ठीक वैसे ही जैसे ट्रंप का बयान राजनीतिक विरोधियों को पड़ता है।

मंच से धमकी दी थी, अब कोर्ट से सजा मिली – अब्बास का ‘हिसाब’ पूरा

बोनस की बरसात?

ट्रंप ने स्टील कर्मचारियों से वादा किया:

हर अमेरिकी स्टील वर्कर को मिलेगा $5,000 बोनस, कोई छंटनी नहीं, कोई आउटसोर्सिंग नहीं!

अब ये बोनस वाकई में मिलेगा या सिर्फ़ माइक्रोफोन में गूंजेगा, ये तो भविष्य बताएगा। लेकिन रैली में बैठे मज़दूरों के चेहरे जरूर खिल उठे।

यूएस स्टील और जापानी निप्पॉन की दोस्ती

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की यूएस स्टील और जापान की निप्पॉन स्टील मिलकर 14 अरब डॉलर का निवेश करेंगी। हालांकि दोनों कंपनियों ने इस “साझेदारी” पर अभी तक कोई ठोस काग़ज़ी मुहर नहीं लगाई है। लगता है कुछ बातें अभी भी सिर्फ़ मंच पर ही “मैन्युफैक्चर” हो रही हैं।

चीन से दूरी, घरेलू उद्योग की करीबी

ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाकर जो संदेश दिया है, वो साफ़ है:
“चीन से स्टील मत लाओ, अमेरिका में बनाओ!”
यह फैसला घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा या महंगाई को? यह अर्थशास्त्रियों की बहस का विषय है, लेकिन ट्रंप को बस एक बात करनी थी – धमाकेदार एलान

130 क्लिप्स और एक ‘कलंक’: BJP नेता का बेटा बना पोर्न पायलट!

Related posts