2025 Star Kids Debut Report: किसने मारी बाज़ी और कौन हुआ पिट?

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

साल 2025 पलकों झपकते-झपकते एंड-गेम में पहुँच गया है। लेकिन बॉलीवुड के लिए ये साल Star Kids के ग्रैंड एंट्री—और कुछ के ग्रैंड फेल—की वजह से काफी मसालेदार रहा।
चलिए देखते हैं 2025 में Star Kids का रिजल्ट कार्ड… (स्पॉयलर: कोई टॉपर, कोई सप्लीमेंट्री!)

इब्राहिम अली खान – फ्लॉप की “जेंटलमैन एंट्री”

सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम ने ‘नादानियां’ से OTT पर डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर थीं, पर जनता बोली:
“नादानियां तो थी… पर थोड़ी ज्यादा थी।”

सोशल मीडिया ने एक्टिंग को प्योर वेक बताया। डेब्यू—फेल घोषित।

2. शनाया कपूर – रोमांस किया लेकिन रोमांच गायब

संजय कपूर की बेटी शनाया ने ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से एंट्री मारी। मेकर बोले—“ये चलेगी!”
ऑडियंस बोली—“हम नहीं चलेंगे…”
स्क्रिप्ट ढही जैसी, परफॉर्मेंस फीकी—फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर।

स्टेटस: फ्लॉप

3. आर्यन खान – एक्टिंग नहीं, डायरेक्शन में धुआंधार डेब्यू

शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर के रूप में ‘The Bads of Bollywood’ से वेब-सीरीज बनाई। और भाई… फूटी नहीं—उड़ी!
क्रिटिक्स, फैंस, सब बोले—“दिमाग लगाया, बाप से अलग रास्ता बनाया।”

आर्यन—सुपरहिट + सुपरस्टार डायरेक्टर टैग पक्का।

4. राशा थडानी – शुरुआत बड़ी, लेकिन अंजाम फीका

रवीना टंडन की बेटी राशा ने अजय देवगन स्टारर ‘आजाद’ से डेब्यू किया। फिल्म दिखने में तो “बिग” थी, पर कहानी उतनी ही “ड्राई”।

परिणाम: फिल्म फ्लॉप, डेब्यू भी स्ट्रगलर मोड में।

5. अहान पांडे – 2025 का असली ब्लॉकबस्टर डेब्यू

चंकी पांडे के भतीजे अहान ने रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से धमाका कर दिया। फिल्म सुपरहिट—अहान यंगस्टर्स के नेशनल क्रश बन गए।

स्टेटस: साल का टॉप सुपरहिट डेब्यू

Quick Result Card – 2025 Star Kids

Star Kid Debut Project Result
इब्राहिम अली खान नादानियां (OTT)  फ्लॉप
शनाया कपूर आंखों की गुस्ताखियां  फ्लॉप
आर्यन खान The Bads of Bollywood (Director)  सुपरहिट
राशा थडानी आजाद  फ्लॉप
अहान पांडे सैयारा  सुपरहिट

Related posts

Leave a Comment