पहले सुपरस्टार की 10 दिलचस्प बातें | Tribute to Rajesh Khanna

Lalita Pradeep
Lalita Pradeep

18 जुलाई 2012, वह दिन जब भारत ने अपने पहले सुपरस्टार को खोया। राजेश खन्ना, जिन्हें फैन्स ने ‘काका’ कहा, वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे – वो महसूस थे।

आइए आज उनकी याद में जानते हैं उनके जीवन के कुछ खास और दिलचस्प किस्से — जो उन्हें बनाते हैं ‘Pasha of Passion’ और भारत का पहला सुपरस्टार

यूपी में स्वच्छता का महाकुंभ! लखनऊ-प्रयागराज-गोरखपुर ने मारी बाजी

1. “डिंपल” से “आशीर्वाद” तक – एक बंगले की फिल्मी कहानी

राजेश खन्ना ने अभिनेता राजेन्द्र कुमार से एक बंगला खरीदा जिसका नाम “Dimple” था। शादी से पहले उन्होंने इसे “Aashirwad” नाम दिया। दिलचस्प बात ये रही कि जिस बंगले को “जुबिली कुमार” के लिए मनहूस माना गया, उसी में रहकर काका ने 15 लगातार सुपरहिट फिल्में दीं — एक रिकॉर्ड जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका।

2. MG कार में आते-जाते थे स्ट्रगलिंग हीरो

जब बाकी स्ट्रगलिंग एक्टर बस पकड़ते थे, काका MG स्पोर्ट्स कार से ऑडिशन देने जाते थे। स्टाइल इन ब्लड, कहिए या स्टारडम से पहले की तैयारी

3. मुमताज़ के साथ 8 ब्लॉकबस्टर, लेकिन हेमा मालिनी थीं ‘मोस्ट फ्रीक्वेंट हीरोइन’

भले ही मुमताज़ के साथ 8 सुपरहिट फिल्में दीं, लेकिन सबसे ज़्यादा बार – कुल 15 फिल्मों में – राजेश खन्ना की जोड़ी बनी हेमा मालिनी के साथ।

 4. 1970-79 के सबसे महंगे एक्टर – और फिर अमिताभ के साथ

70 के दशक में राजेश खन्ना सर्वाधिक पारिश्रमिक पाने वाले अभिनेता बने और 80 के दशक में ये खिताब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ साझा किया।

 5. काका – किशोर – पंचम: तीन दोस्तों की सुपरहिट तिकड़ी

उनके सबसे करीबी दोस्त थे सिंगर किशोर कुमार और म्यूजिक डायरेक्टर आर डी बर्मन। इनकी तिकड़ी ने मेलोडी, इमोशन और रोमांस का असली स्वाद परोसा।

 6. पहली फिल्म आखिरी खत बनी भारत की ऑस्कर एंट्री

1967 में काका की पहली फिल्म Aakhri Khat को भारत की ओर से ऑस्कर में भेजा गया, लेकिन वो फाइनल 5 में नहीं पहुंच पाई। फिर भी शुरुआत में ही लकी चार्म साबित हुए।

 7. मिस्टर इंडिया करने से किया इनकार – “मैं अदृश्य क्यों बनूं?”

शेखर कपूर ने Mr. India पहले राजेश खन्ना को ऑफर की थी। पर उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि उन्हें Invisible Hero का आइडिया जमा नहीं।

 8. “फालतू हीरो” से “सुपरस्टार” बनने तक

स्टारडम से पहले लोग उन्हें उनके चेहरे के कारण “फालतू हीरो” कहते थे। पर एक बार हिट्स की लाइन लगी तो वो बने “Pasha of Passion”

 9. ‘गुरु कुर्ता’ – जो किसानों का फैशन था, काका ने बना दिया ट्रेंड

जो कुर्ता पहले नेताओं या किसानों का पहनावा था, उसे काका ने स्क्रीन पर स्टाइल आइकन बना दिया। आज भी काका-फैशन का नाम लें तो पहला नाम – “गुरु कुर्ता”।

 10. ‘रूप तेरा मस्ताना’ – बॉलीवुड का पहला वन-टेक शॉट

शर्मिला टैगोर के साथ “Roop Tera Mastana” गाने को बिना कट के एक ही टेक में शूट किया गया – जो बना बॉलीवुड इतिहास का पहला सिंगल-टेक सीन

राजेश खन्ना: प्यार, पागलपन और परफॉर्मेंस की मिसाल

राजेश खन्ना वो अभिनेता थे जिन्होंने आंखों से डायलॉग बोले और मुस्कान से दिल चुराए। हालांकि आलोचकों का कहना रहा कि वो अधिकतर रोमांटिक किरदारों में ही सीमित रह गए, लेकिन फैंस को फर्क नहीं पड़ा — उन्हें बस काका का करिश्मा चाहिए था।

लेकिन फिर आया ढलता सूरज…

80 के दशक में नए सितारों की एंट्री, बदलती ऑडियंस टेस्ट और खुद की सीमाएं – सबने मिलकर काका की स्टारडम को धीमा कर दिया। मगर…

“राजेश खन्ना चले गए, पर रोमांस के रोल में अब भी उनकी परछाई है।”

एक सुपरस्टार, जो आज भी स्क्रीन पर जिंदा है

राजेश खन्ना की फिल्में आज भी TV और OTT पर दोहराई जाती हैं। उनकी स्टाइल, मुस्कान, और संवाद अदायगी आज भी सीखने की चीज़ है। वो थे, हैं और रहेंगे – बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार

आपकी फेवरेट काका मूवी कौन-सी है?

नीचे कमेंट करें – Anand की मुस्कान या Amar Prem का दर्द… कौन सा रोल आपको आज भी छूता है?

Related posts

Leave a Comment