
पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दूसरे चरण के तहत मंगलवार को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी कर दी गई। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के मुताबिक, कुल 58,20,898 वोटरों के नाम ड्राफ्ट रोल से हटाए गए हैं।
27 अक्टूबर तक राज्य में कुल मतदाताओं की संख्या 7,66,37,529 दर्ज थी।
अब सवाल ये है— इतने बड़े पैमाने पर कटौती सिर्फ तकनीकी है या सियासी तूफान की शुरुआत?
किन वजहों से कटे इतने नाम? (Data बोले, सियासत सुने)
चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार हटाए गए नामों का ब्रेक-अप कुछ यूं है
- 24,16,852 मृत वोटर
- 12,20,038 लापता वोटर
- 19,88,076 ट्रांसफर वोटर
- 1,38,328 डुप्लीकेट नाम
- 57,604 अन्य श्रेणी
लिस्ट में “मृत” वोटरों की संख्या इतनी कि लोकतंत्र भी चौंक जाए।
इन विधानसभा सीटों से सबसे ज्यादा नाम कटे
कुछ हाई-प्रोफाइल सीटों पर कटौती ने राजनीतिक हलकों में हलचल तेज कर दी है।
- चौरंगी – 74,553
- जोड़ासांको – 72,400
- कोलकाता पोर्ट – 63,730
- भवानीपुर – 44,787
- नंदीग्राम – 10,599
इन इलाकों में चुनावी गणित बदलना तय माना जा रहा है।
अब आगे क्या? जानिए पूरा SIR Process
- 11 दिसंबर: SIR का पहला फेज पूरा
- 16 दिसंबर: दूसरा फेज शुरू
- 31 जनवरी 2026 तक: दावे और आपत्तियां दर्ज करने का मौका
- फरवरी 2026: फाइनल वोटर लिस्ट जारी
मतदाता राज्य चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना नाम चेक कर सकते हैं।
सवा करोड़ फॉर्म में गड़बड़ी!
SIR पर्यवेक्षक सुब्रत गुप्त ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया— 1.35 करोड़ से ज्यादा फॉर्म में विसंगतियां पाई गई हैं।

हालांकि आयोग का कहना है कि “इन फॉर्म को फर्जी नहीं कहा जा सकता, संभव है भरते वक्त गलती हुई हो।”
मतलब साफ है— हर फॉर्म की मैनुअल जांच होगी, जरूरत पड़ी तो वोटर को बुलाया भी जाएगा।
सिर्फ बंगाल नहीं, 12 राज्यों में चल रहा SIR
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 27 अक्टूबर को SIR का ऐलान किया था। यह प्रक्रिया चल रही है उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, गुजरात, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल अंडमान-निकोबार, लक्षद्वीप, पुडुचेरी।
फाइनल वोटर लिस्ट फरवरी 2026 में जारी होगी।
पश्चिम बंगाल में 58 लाख नामों की कटौती। चुनाव आयोग के लिए प्रशासनिक चुनौती। राजनीतिक दलों के लिए बड़ा सियासी मुद्दा और मतदाताओं के लिए अलर्ट बेल।
अब असली लड़ाई होगी— ड्राफ्ट से फाइनल लिस्ट तक।
छुट्टी खत्म, कुर्सी भी खत्म! पूरन कुमार केस में DGP कपूर OUT
