वाटर पार्क vs वायरस –गर्मी में भीगना है? पहले कोरोना चचा से पूछ लो!

शालिनी तिवारी
शालिनी तिवारी

गर्मी का सितम ऐसा है कि बर्फ भी अब ओवर टाइम मांग रही है! और ऐसे में हम इंसान — चप्पल पिघला रहे हैं, एसी से लिपटे पड़े हैं और दिमाग में ‘वाटर पार्क चलें क्या?’ का मच्छर भिनभिना रहा है।

गर्मी का कहर और सुरा का ज़हर: भाई साहब, अभी नहीं तो कभी नहीं!

लेकिन ठहरिए मितरों!
कोरोना चचा फिर से ‘सीन में एंट्री’ मार चुके हैं।

भीगने से पहले सोचिए – पसीने का इलाज कोरोना से महंगा ना पड़ जाए!

वाटर पार्क की सच्चाई:

  • हजारों लोग

  • एक ही पानी

  • एक ही झूला

  • और जी हां, एक ही बिन बुलाए मेहमान – वायरस जी

“सभी लोग मास्क तो छोड़िए, कपड़े भी छोड़ आते हैं… लेकिन वायरस कभी नहीं छूटता!”

कोरोना की वापसी: ‘बैक टु बेसिक्स’ लेकिन इस बार बिन आवाज़ के

2020-21 में हमने जो सीखा, वो अब ‘रिवाइंड मोड’ में आ गया है।

नए वैरिएंट

लक्षणों में बदलाव

टेस्टिंग में ढिलाई

और जनता में बेपरवाही!

अब सोचिए, अगर आप भी “चलो न वाटर पार्क, मज़ा आएगा” कह रहे हैं, तो अगला वाक्य शायद “चलो न डॉक्टर के पास, बुखार आया है” भी हो सकता है।

वाटर पार्क का विकल्प: बाल्टी, पाइप और पापा का ताना

घर में बाल्टी भर लीजिए, पाइप से पानी डालिए और मम्मी से कहिए – “थोड़ा छप-छप कर लें क्या?”
आपको

डायरिया भी नहीं होगा,

डेंगू भी नहीं आएगा,

और कोरोना चचा भी नमस्ते कर के वापस लौट जाएंगे।

पब्लिक सर्विस अनाउंसमेंट – “भीगना है तो खुद की अक्ल में भी भीगिए!”

“गर्मी झेलना मुश्किल है, लेकिन कोरोना झेलना महंगा है।”

अगर वाटर पार्क जाना ज़रूरी है तो:

मास्क लगाकर (कम से कम लाइन में तो)

दूरी बनाकर (कम से कम मस्तिष्क में तो)

और भीगते समय दिल में ये गूंजते हुए:

“हाय कोरोना! तू फिर आ गया?”

वाटर पार्क बाद में, होश पहले!

गर्मी में वाटर पार्क जाने का मन हो तो याद रखिए – वायरस आपके मस्ती के मूड का फैन नहीं है।
वो वही करेगा जो उसे आता है – “लौटना और फैलना!”

तो मितरों,
घर की छत पर बाल्टी लगाइए,
साबुन से पहले सोचिए,
और कोरोना को फिर से मौका मत दीजिए!

तुर्की की मदद पर बवाल: क्या बदल रहे हैं कांग्रेस नेता के सुर?

Related posts