
भारत की शतरंज सनसनी वैशाली रमेशबाबू ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए FIDE Women’s Grand Swiss 2025 का खिताब जीत लिया है। खास बात ये है कि यह जीत लगातार दूसरी बार आई है, जिससे यह उपलब्धि और भी ख़ास बन जाती है।
Women’s Candidates 2026 में एंट्री
इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) के अनुसार, इस शानदार जीत के साथ ही वैशाली ने Women’s Candidates Tournament 2026 में अपनी जगह पक्की कर ली है — यानी अब वह विश्व शतरंज चैम्पियन बनने की रेस में शामिल हो चुकी हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (Twitter) पर वैशाली को बधाई देते हुए लिखा:
“शानदार उपलब्धि! वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण एक उदाहरण है। भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि यह जीत भारत की “वैश्विक शतरंज ताकत” का प्रमाण है।

कौन हैं वैशाली रमेशबाबू?
वैशाली न सिर्फ़ एक ग्रैंड मास्टर बनने की राह पर हैं, बल्कि वो पहले ही कई इंटरनेशनल खिताब अपने नाम कर चुकी हैं। खास बात ये भी है कि वो मशहूर ग्रैंडमास्टर प्रग्गनानंधा की बहन हैं, और दोनों भाई-बहन भारत के शतरंज को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं।
भारत की बेटियाँ कर रहीं हैं कमाल
वैशाली की यह जीत सिर्फ़ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह भारत में महिला शतरंज के नए युग की शुरुआत है। यह दिखाता है कि भारत अब सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि शतरंज में भी दुनिया का सिरमौर बनने की ओर है।
“ग़ज़ा जल रहा है!” — इसराइल का अलर्ट, मैदान में टैंक और आसमान से बम