
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आई भीषण बाढ़ ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सैनिकों सहित कई लोग लापता हैं और गंगोत्री धाम जाने वाले तीर्थयात्री व पर्यटक सड़कों के टूटने की वजह से फंस गए थे। राहत की बात ये है कि अब हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हो चुकी है।
गंगोत्री धाम से शुरू हुआ हेलीकॉप्टर रेस्क्यू
गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि भारतीय वायुसेना की मदद से हर्षिल से अब तक दो उड़ानों में 9-10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
उनकी प्राथमिकता गंगोत्री धाम में फंसे तीर्थयात्रियों को निकालना है। पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन आज दिनभर चलेगा।
चिनूक हेलीकॉप्टर तैयार, NDMA-कर्मी रवाना
भारतीय वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर जॉलीग्रांट एयरबेस से उड़ान भरने के लिए तैयार है, जिसमें एनडीआरएफ के कर्मी और राहत सामग्री भेजी जा रही है।
DM और SSP ने क्षेत्र में अपने अस्थायी कार्यालय बना लिए हैं, जबकि तकनीकी टीमें और विशेषज्ञ मौके पर पहुंच चुके हैं।
संचार बहाल, रेस्क्यू में जुटे कई एजेंसियां
एनडीआरएफ के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने कहा कि पहले संचार में दिक्कत थी लेकिन अब सैटेलाइट फोन काम करने लगे हैं।
-
चार NDRF टीमें एक्टिव हैं
-
ITBP, SDRF, सेना और स्थानीय लोग भी लगे हैं
-
कल 35 रेस्क्यूकर्मी हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे
टूटी सड़कें बनीं चुनौती, कई जगह ब्लॉकेज
आयुक्त पांडे ने बताया कि उत्तरकाशी से हर्षिल तक की सड़क बुरी तरह टूट चुकी है, जिसे फिर से बनाने में समय लगेगा। मुख्यमंत्री खुद उत्तरकाशी में मौजूद हैं और अभियान की निगरानी कर रहे हैं।
बच्ची की जुबानी डर की रात
महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली रोही मेहरा अपने परिवार संग फंसी थीं।
उन्होंने कहा- “जब बाढ़ आई, बहुत डर गए थे। गांव वालों ने हमारी बहुत मदद की। लेकिन जब भारतीय सेना के जवान हेलीकॉप्टर से आए, तो हमें हिम्मत मिली।”
अब आगे क्या?
राज्य सरकार और प्रशासन को उम्मीद है कि एक-दो दिन में हालात नियंत्रण में आ जाएंगे। सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया जाएगा। हेलीकॉप्टर सेवाओं से पूरे एरिया में राहत सामग्री भेजी जाएगी।
आसमान बना सहारा
उत्तरकाशी की बाढ़ में जब धरती ने रास्ता छोड़ा, तब आसमान ने रास्ता दिखाया। भारतीय सेना, वायुसेना और आपदा राहत एजेंसियों की सक्रियता से सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा रही है। ये सिर्फ राहत अभियान नहीं, बल्कि मानवता की मिसाल बन रही है उत्तरकाशी की ये जंग।
IRCTC घोटाला: लालू-तेजस्वी के खिलाफ आज आ सकता है बड़ा कोर्ट फैसला