
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में प्रकृति ने एक बार फिर कहर बरपाया है। धराली और सुखी टॉप क्षेत्र में हुए डबल क्लाउडबर्स्ट से पूरे इलाके में तबाही मच गई। घर, दुकानें, बाजार और सड़कें देखते ही देखते बह गईं।
एक वायरल वीडियो में बादल फटने के तुरंत बाद की तबाही देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
200+ लोग लापता, 9 जवान भी शामिल!
अब तक की जानकारी के मुताबिक, 200 से अधिक नागरिक लापता बताए जा रहे हैं। सेना की 14 राजपूत राइफल्स के 9 जवान भी लापता हैं, लेकिन इसके बावजूद जवान अटूट संकल्प के साथ रेस्क्यू में जुटे हैं।
“जान बचाना ही अब सबसे बड़ा युद्ध है!” – मौके पर मौजूद रेस्क्यू कर्मियों की एक ही आवाज़।
Mi-17 V5, ALH और चीता हेलीकॉप्टर तैयार, लेकिन मौसम बना बाधा
भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़ एयरबेस से Mi-17 V5, ALH और चीता हेलीकॉप्टर की तैनाती की है, लेकिन खराब मौसम के कारण अभी तक उड़ान नहीं भर पाए हैं।
जैसे ही मौसम सुधरेगा, ये हेलीकॉप्टर राहत सामग्री और उपकरण लेकर उड़ान भरेंगे।
IAS और पुलिस अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती
उत्तराखंड सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी और समन्वय के लिए तीन वरिष्ठ IAS अधिकारी और पुलिस टीमें तैनात की हैं। आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की यूनिट्स पहले ही फील्ड में एक्टिव हैं।
“हर मिनट कीमती है, हमारी पूरी कोशिश है कि हर जान बचाई जाए।” – प्रशासन का आधिकारिक बयान
‘सूर्या कमान’ और ‘आईबेक्स ब्रिगेड’ ने संभाला मोर्चा
भारतीय सेना की सूर्या कमान के तहत आईबेक्स ब्रिगेड के जवानों को तुरंत मौके पर भेजा गया। 14 राजपूत राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन खुद 150 जवानों की टीम को लीड कर रहे हैं।
“भूखे-प्यासे, थके लेकिन डटे हुए हैं — ताकि एक और जान न जाए!”
PM और HM खुद ले रहे अपडेट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से लगातार संपर्क में रहते हुए अपडेट लिए हैं। PMO और MHA दोनों हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्राउंड ज़ीरो से रिपोर्ट्स: रेस्क्यू हुआ मुश्किल, लेकिन उम्मीद कायम है
तेज बारिश, कीचड़, मलबा और टूटी सड़कें रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रही हैं, लेकिन 130 से अधिक लोगों को अब तक बचाया जा चुका है।
अभी बहुत लोग फंसे हैं, लेकिन हर टीम दिन-रात काम कर रही है।”
उत्तरकाशी में मानवता की परीक्षा चल रही है — एक तरफ प्रकृति का कहर, दूसरी तरफ बहादुरों का हौंसला।
तेज प्रताप ने बनाया 5 दलों का गठबंधन, बोले- महुआ से फिर होगा मेरा धमाका