
उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई ने लोगों को गर्मी की झुलस से राहत जरूर दी, लेकिन इस सुकून भरी ठंडी हवा के साथ अब प्रदूषण का ज़हर भी घुलने लगा है। मतलब मौसम रोमांटिक है, लेकिन सांस खींचनी हो तो पहले इनहेलर साथ रखिए।
सुबह-शाम गुलाबी ठंड, दिन में धूप का ओटीटी शो
मौसम विभाग कह रहा है कि अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक मौसम यूं ही “ऑफिस टाइम टेम्पलेट” पर चलेगा। सुबह और शाम में हल्की ठिठुरन। दोपहर में Instagrammable धूप और रात में पारा 21°C के आसपास
दीपावली की आतिशबाजी इस सेटिंग में थोड़ा मसाला डाल सकती है – यानी तापमान 1-2 डिग्री उछल सकता है, और प्रदूषण? वो तो आसमान छू ही रहा है।
ठंडी हवा + ट्रैफिक जाम = दम घोंटू AQI
यूपी की हवा फिलहाल गुलाब जल नहीं, डीजल फॉग जैसी लग रही है। बीते 10 दिनों में AQI 69 से बढ़कर 226 तक पहुंच गया है – यानी सीधे Light Air से Poison Air में स्विच। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि शनिवार तक AQI 300 पार कर सकता है। मतलब हवा में सिर्फ O2 नहीं, PM 2.5 और PM 10 की पार्टी चल रही है।

दीपावली की मिठास से पहले सांसों में कसैला स्वाद
दीपावली पर जहां लोग लड्डू और पटाखे बांटने की तैयारी में हैं, वहीं हवा में PM 2.5 मुफ्त वितरण योजना जारी है। सतर्कता ज़रूरी है क्योंकि मौसम फिलहाल शुष्क है और हवा शांत, तो प्रदूषण को भी कोई हिलाने-डुलाने वाला नहीं है।
“लखनऊ की ठंडी हवा अब बर्फीली नहीं, बीहड़ हो चली है – हर सांस में थोड़ा PM 2.5, थोड़ा प्रशासनिक लापरवाही!”