मिशन ‘सच्ची ख़बरें’: Welcome to अमेरिका की सरकारी डाइट प्लान

Jyoti Atmaram Ghag
Jyoti Atmaram Ghag

यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया (USAGM) ने अपनी फाइलों में से 532 सरकारी पदों को रद्द कर दिया है। ये फ़ैसला सीधे राष्ट्रपति के उस आदेश के बाद आया है जिसमें कहा गया था – “सरकार चले फिटनेस पर, न कि फालतू खर्चों पर!”

कैरी लेक: एजेंसी की नई जिम ट्रेनर?

एजेंसी की वरिष्ठ सलाहकार कैरी लेक ने इस छंटनी को एक ज़रूरी ‘वजन घटाने की प्रक्रिया’ बताया। उन्होंने कहा, “ये एजेंसी टूटी-फूटी है, अब हम इसे हाई-परफॉर्मेंस मशीन बनाएंगे।” यानी कुछ वैसे ही जैसे जिम ट्रेनर कहते हैं – “No pain, no gain!”

सच्ची ख़बरें पहुंचती रहेंगी! — GPS ऑन है

USAGM का दावा है कि भले ही 532 पद गए हों, लेकिन एजेंसी का मकसद वही रहेगा – तानाशाही और दमन के साये में जी रहे लोगों तक सच पहुंचाना। पर सवाल उठता है: अब कौन पहुंचाएगा? Google Translate और AI चैटबॉट्स?

पैसा बचाओ, विश्वगौरव बढ़ाओ!

इस छंटनी का एक प्रमुख उद्देश्य – “अमेरिकी जनता के पैसे की बचत” बताया गया है। अब जनता को राहत मिले या न मिले, लेकिन Excel शीट्स में टारगेट पूरे ज़रूर होंगे।

क्या ये सिर्फ़ शुरुआत है?

कैरी लेक ने इशारा किया है कि ये ‘कटौती एपिसोड’ का सिर्फ़ ट्रेलर था। असली फ़िल्म अभी बाकी है – जिसमें और भी विभागों की सफाई की जा सकती है। अमेरिका की आवाज़ पहुंचानी है… पर वो आवाज़ अब किसकी होगी – यह एक दिलचस्प सवाल है।

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं – अमेरिका या कहीं भी – तो इस ट्रेंड पर नज़र रखें, क्यूंकि आज वो, कल आप!

पक्के दोस्त तो स्कूल में होते हैं, पॉलिटिक्स में नहीं- समझे की नहीं, तो समझ लो

Related posts

Leave a Comment