भारत-पाक लड़ें या मिलें, अमेरिका बोले – “हम देख तो रहे हैं!”

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने टीवी इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही गतिविधियों पर बड़ा खुलासा किया है — “हम हर दिन नज़र रख रहे हैं!”

यानि जैसे घर का बड़ा भाई कहे — “मैं ऊपर से सब देख रहा हूँ, कोई शरारत नहीं!”

रुबियो बोले – रूस-यूक्रेन नहीं माने, पर भारत-पाक को देख रहे

NBC न्यूज़ पर ‘Meet The Press’ कार्यक्रम में रुबियो ने एक तरकश से दो तीर चलाए — रूस-यूक्रेन युद्ध-विराम मुश्किल है

  1. भारत-पाक पर अमेरिका की ‘डेली मॉनिटरिंग’ चालू है

और साथ ही उन्होंने थाईलैंड-कंबोडिया और रवांडा-कांगो को भी शांति-गवाह बनाते हुए जोड़ा —“जहां भी कुछ हो रहा है, हम हैं वहाँ… कैमरा ऑन है।”

ट्रंप बोले – “40 बार युद्ध रुकवाया है, लिख लो!”

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई को ट्रुथ सोशल पर ऐलान किया कि भारत-पाक ने “लंबी रात की वार्ता” के बाद तत्काल युद्धविराम पर हामी भर दी।

इसके बाद ट्रंप ने लगभग 40 बार दावा किया — “अगर हमने न रोका होता, तो पता नहीं क्या होता! परमाणु मिसाइलें छोड़ दो, हमने तो दोनों से वादा लिया – ‘लड़ाई रोको, डील लो!’”

आगे बोले — “हमारे रहते डर किस बात का? अमेरिका की मिडल क्लास को सब पता है कि इंडिया-पाकिस्तान कब झगड़ते हैं और कब समोसे शेयर करते हैं।”

मोदी का काउंटर अटैक: “ऑपरेशन सिंदूर हमारा, नाटकीय नहीं!”

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सीधा-सपाट जवाब दिया — “ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित करने में किसी देश के किसी नेता की कोई भूमिका नहीं है।”

यानि ट्रंप की मध्यस्थता की स्क्रिप्ट पर पानी फिर गया।
दर्शक बोले: “इंटरवल से पहले सस्पेंस बना, लेकिन एंड में खुद ही सस्पेंस खत्म कर दिया!”

अमेरिका का नया मिशन: दुनिया देखो, नोट्स बनाओ

रुबियो ने कहा, “युद्ध-विराम को बनाए रखना मुश्किल होता है। लेकिन हम हर अवसर का लाभ उठाते रहेंगे।”

ट्रांसलेशन: “भाई जहाँ लड़ाई हो, वहां हमारी फाइल ओपन है। पीस प्रोसेस का Excel बना रखा है।”

अमेरिका देख रहा है, ट्रंप गिन रहे हैं, और भारत कह रहा है — “हमें सब दिख रहा है!”

इस पूरी कहानी में एक चीज़ साफ़ है — डिप्लोमेसी अब डायलॉग और डेली अपडेट्स का खेल बन चुका है। जहां एक तरफ अमेरिका “निगरानी कमेटी” बना बैठा है, वहीं भारत और पाकिस्तान मैदान में मोर्चा संभाले हैं।

“ज़ेलेंस्की चाहें तो युद्ध आज ही खत्म!” – ट्रंप का तूफ़ानी बयान

Related posts

Leave a Comment