सीरिया में अमेरिका का वार! ISIS पर ‘Hawkeye Strike’, 70+ ठिकाने तबाह

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

अमेरिका ने सीरिया में ISIS (Islamic State of Syria and Iraq) के खिलाफ बड़ा हवाई हमला किया है।
अमेरिकी सेना ने Operation ‘Hawkeye Strike’ के तहत 70 से अधिक आतंकी ठिकानों पर बमबारी की, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने और ठिकानों के पूरी तरह तबाह होने की जानकारी दी गई है।

यह कार्रवाई 13 दिसंबर को पल्मायरा (Palmyra) में हुए हमले—जिसमें 2 अमेरिकी सैनिकों और 1 नागरिक की मौत हुई थी—के जवाब में की गई।

कहां और क्यों हुई कार्रवाई?

  • क्षेत्र: मध्य सीरिया (Palmyra क्षेत्र सहित)

  • लक्ष्य: ISIS के ठिकाने और लड़ाके

  • कारण: अमेरिकी सैनिकों पर घातक हमला

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह प्रतिशोधात्मक और लक्षित कार्रवाई थी।

Defense Secretary Pete Hegseth की सख्त चेतावनी

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट करते हुए कहा कि ISIS के ठिकानों और लड़ाकों के खिलाफ Hawkeye अभियान शुरू किया गया। अमेरिकी जवानों पर हुए हमले का उसी दिन चेतावनी के साथ जवाब देने का संकल्प लिया गया था। हमलावर दुनिया के किसी भी कोने में छिपे हों, उन्हें ढूंढकर जवाब दिया जाएगा “अमेरिका अपने जवानों पर हमले को बर्दाश्त नहीं करेगा।”

हवाई हमले, भारी नुकसान

अमेरिकी सेना के अनुसार सटीक हवाई हमलों से ISIS को भारी क्षति, आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट, ऑपरेशन का उद्देश्य भविष्य के हमलों की क्षमता तोड़ना।

President Donald Trump का Truth Social पोस्ट

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर लिखा- ISIS ने अमेरिकी नागरिकों और सैनिकों पर हमला किया, अमेरिका ने अपने वादे के मुताबिक कड़ा जवाब दिया। सीरिया में ISIS के ठिकानों पर तेज़ और निर्णायक कार्रवाई जारी है।

ट्रंप ने यह भी कहा कि ISIS के कमजोर पड़ने से सीरिया का भविष्य बेहतर हो सकता है और इस अभियान में सीरियाई सरकार का सहयोग अहम है।

आतंकियों को अंतिम चेतावनी

राष्ट्रपति के शब्दों में,“जो अमेरिकियों पर हमला करने की साजिश रचते हैं, वे जान लें—जब अमेरिका जवाब देता है, तो बचने की जगह नहीं रहती।”

यह ऑपरेशन दिखाता है कि अमेरिका Counter-Terror Operations में Deterrence और Retaliation की नीति पर कायम है।
मध्य पूर्व में ISIS के पुनर्गठन की कोशिशों पर यह हमला रणनीतिक संदेश माना जा रहा है।

Runway आग का दरिया! NASCAR Legend Greg Biffle की दर्दनाक मौत

Related posts

Leave a Comment