
लखनऊ के लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1510 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जो व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न व्यवसायों में चयनित हुए हैं। इस आयोजन के साथ ही पूरे प्रदेश में सांसदों और विधायकों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
2406 पदों में से 1510 को मिली जगह, बाकी 341 पर जल्द नतीजे
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि 2022 में शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में कुल 2406 पद रिक्त थे। अब तक 1510 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 341 पदों का परिणाम जल्द आने वाला है।
यानी, कुल 1851 नए अनुदेशक जल्द ITI सिस्टम में जुड़ेंगे।
82 ट्रेड्स में 1.84 लाख युवाओं को मिल रहा है प्रशिक्षण
प्रदेश के 324 राजकीय आईटीआई में 82 ट्रेड्स में 1.84 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिर्फ ₹40 मासिक शुल्क में प्रशिक्षण, और निजी आईटीआई में तो फीस प्रतिपूर्ति + स्कॉलरशिप भी मिल रही है।
ITI की मजबूती: 900 पद आउटसोर्सिंग से, 150 प्रिंसिपल और 1510 प्रशिक्षक नियुक्त
सरकार ने आउटसोर्सिंग से 900+ पद भरे हैं, साथ ही 150 प्रिंसिपलों और 1510 प्रशिक्षकों को नियुक्त किया गया है। अब ITI सिर्फ भवन नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी हब बनने की ओर अग्रसर हैं।
नई तकनीकों में प्रशिक्षण: EV से लेकर 3D प्रिंटिंग तक
टाटा टेक्नोलॉजीज़ और 18 बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर 150 ITI का उन्नयन हो चुका है। इसमें 9 नए ट्रेड और 23 शॉर्ट टर्म कोर्स शुरू हुए हैं।
अब स्टूडेंट्स को मिलेगा प्रशिक्षण — सेमीकंडक्टर, EV, लेज़र कटिंग, डिजिटल कम्युनिकेशन जैसे फ्यूचर स्किल्स में।
कौशल विकास मिशन: 14 लाख प्रशिक्षित, 5.65 लाख को मिला रोजगार
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने 8 वर्षों में 14 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी, 5.65 लाख को रोज़गार से जोड़ा। प्राइवेट सेक्टर से लिंक करने के लिए 1000+ ट्रेनिंग पार्टनर और 350+ कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।
विदेश में नौकरी के लिए भी तैयारी, “विदेश कामगार योजना” पर विचार
प्रदेश सरकार अब विदेश सेवायोजन के लिए योजना शुरू करने पर विचार कर रही है। पारंपरिक कारीगरों को भी PM विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग और ₹1 लाख तक ब्याजमुक्त लोन दिया गया।

प्रोजेक्ट प्रवीण: स्कूलों में भी कौशल शिक्षा का मिशन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शुरू हुआ प्रोजेक्ट प्रवीण अब 600+ विद्यालयों में लागू हो चुका है। 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को 90 मिनट का कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 20 हजार छात्रों को राष्ट्रीय प्रमाणपत्र भी मिल चुके हैं।
ग्रामीण और शहरी, दोनों को मिला मौका
-
दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत
1.80 लाख ग्रामीण युवाओं को ट्रेनिंग
1.30 लाख को नौकरी -
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में
500 कंपनियों में
25000+ युवाओं की इंटर्नशिप
₹5000/माह मानदेय
रोज़गार मेलों से 4.13 लाख को मिली नौकरी
1736 रोज़गार मेलों में 2537 कंपनियों ने हिस्सा लिया, और 4.13 लाख युवाओं को जॉब ऑफर मिला। CM योगी की ये रणनीति साबित कर रही है कि “रोज़गार सिर्फ वादों में नहीं, अब ज़मीन पर है!”
योगी सरकार की नौकरियों की बारिश में भीग रहा है युवा उत्तर प्रदेश
नियुक्तियां, ट्रेनिंग, उन्नयन, और सेवायोजन — ये चार स्तंभ हैं योगी सरकार के युवाओं के लिए। अगर आप उत्तर प्रदेश के युवा हैं, तो अब बहाने नहीं, “बहाव” में शामिल होने का समय है!
आखिरी ‘स्ट्रोक’ बना ताबीज़, Japan के खिलाफ़ बच गई भारत की साख