
UPPCS Pre 2025 के नतीजों ने इस बार पूरे उत्तर प्रदेश के aspirants को हिला कर रख दिया है। जहाँ कोचिंग संस्थान और experts 88–90 questions को safe zone बता रहे थे, वहीं असलियत इससे कहीं ज्यादा चौंकाने वाली निकली।
परिणाम आते ही Prayagraj से लेकर Lucknow और Noida तक एक ही सवाल उठा—“UPPSC आखिर किस फार्मूले पर चल रहा है?”
Record-Breaking Cut-Offs
रिजल्ट की संख्याएँ इस बार डराने वाली हैं। Students के inputs और viral analyses के अनुसार अनुमानित कट-ऑफ इस प्रकार रही:
Estimated Cut-Offs
- General: 92–93 Questions
- OBC/EWS: ~96 Questions
- SC: 84–85 Questions
- ST: 75–76 Questions
- Female Candidates: ~85 Questions
सबसे ज़्यादा shock OBC–EWS candidates को लगा है, जहाँ cut-off लगभग 96 तक पहुँचने की चर्चा है। 130+ marks वाला score भी safe नहीं रहा—जो UPPCS के इतिहास में शायद पहली बार हुआ है।
Qualifying Ratio का खेल: 15 गुना नहीं, सिर्फ 11–12 गुना पास
छात्रों का सबसे बड़ा आक्रोश “Qualifying Ratio” को लेकर है। चर्चा थी कि आयोग 15X या 18X ratio पर candidates को Mains के लिए qualify कराएगा।
लेकिन reports के मुताबिक:
UPPSC ने मात्र 11–12 गुना अभ्यर्थियों को ही पास किया।
अगर 15,000 aspirants qualify होते, तो cut-off 90 के आसपास आ सकती थी। लेकिन कम उम्मीदवार qualify करवाकर cut-off को आर्टिफिशियली हाई कर दिया गया। Students अब इसे आयोग की “मनमानी” और “अनुचित गणित” बता रहे हैं।
Transparency Missing: Answer Key और Cut-Off का ब्लैकआउट
UPPSC ने इस बार भी RO/ARO की तरह:
Revised Answer Key जारी नहीं की
कौन सा प्रश्न डिलीट हुआ—बताया नहीं

किसका उत्तर बदला गया—स्पष्टता नहीं दी
Cut-Off नंबर सार्वजनिक नहीं किया
जबकि BPSC, GPSC जैसे आयोग हर चरण में transparency रखते हैं, UPPSC के silence ने संदेह और बढ़ा दिया है।
3–4 Attempts वाले ‘Veterans’ भी बाहर: कुछ तो गड़बड़ है!
कई ऐसे candidates जिन्होंने:
- लगातार 3–4 attempts में Mains लिखा
- Interview तक पहुँचे
- इस बार 92–93 correct किए
वो भी इस बार Prelims से बाहर हो गए। इससे students के बीच यह narrative तेज़ हो गया है कि system में कहीं न कहीं “बड़ा खेल” चल रहा है।
“UPPSC को transparency लानी ही होगी—नहीं तो यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।”
