
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब देश की बेटियाँ खामोश नहीं हैं। यूपी पुलिस की महिला जवानें अब जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर डॉ. शाहीन जैसे आतंकियों को जवाब देने के लिए तैयार हैं।
महानगर थाने की इन महिला कमांडोज़ ने हाल ही में इंसास और AK-47 रायफल पर फायरिंग स्किल्स का डेमो देकर सबको चौंका दिया।
पहलगाम हमले का जवाब बेटियों ने दिया था
पहलगाम में हुई आतंकी घटना ने देश को झकझोर दिया था, लेकिन इसका जवाब भारत की जाबाज बेटियों ने दिया।
अब वही जोश और जज़्बा उत्तर प्रदेश की महिला पुलिस में भी देखा जा रहा है।
इन महिला योद्धाओं को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है — आतंकी हमलों से लेकर नक्सली मूवमेंट तक।
अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं महिला जवान
महिला जवानों ने इंसास राइफल और AK-47 जैसे अत्याधुनिक हथियारों पर लाइव फायरिंग अभ्यास किया। इस दौरान उनकी गन हैंडलिंग स्पीड और टारगेट हिट रेट को परखा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला जवान अब किसी भी हाई-रिस्क ऑपरेशन का हिस्सा बन सकती हैं।
“हम हर वक्त आतंकियों से भिड़ने के लिए तैयार हैं,” — महिला कॉन्स्टेबल ने मुस्कुराते हुए कहा।
महानगर थाने में हुआ स्पेशल स्किल टेस्ट
लखनऊ के महानगर थाने में महिला पुलिसकर्मियों का एक विशेष हथियार स्किल टेस्ट आयोजित किया गया। इस टेस्ट में महिलाओं ने अपने आत्मविश्वास और एक्युरेसी दोनों से अधिकारियों को प्रभावित किया। प्रशिक्षण के दौरान यह भी सिखाया गया कि किसी भी आपात स्थिति में तेजी से निर्णय लेना और कवर फायर कैसे देना है।

महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल
जैश जैसी आतंकी संगठनों के महिला मॉड्यूल से निपटने के लिए अब महिला बनाम महिला मुकाबला का समय आ गया है। यूपी की महिला पुलिसकर्मियों ने दिखा दिया है कि “अब डरने का नहीं, लड़ने का वक्त है!”
यह सिर्फ ट्रेनिंग नहीं, बल्कि नए भारत की नारी शक्ति का प्रदर्शन है — जो अब मोर्चे पर भी उतरेगी।
Delhi Blast! PM की चेतावनी में Operation Sindoor 2.0 की झलक
