
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (UPITS) केवल उत्पादों और निवेश का प्रदर्शन मंच नहीं होगा, बल्कि यह युवाओं, उद्यमियों और निवेशकों के लिए ज्ञानवर्धक सेशन्स का फ्यूचर-रेडी प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप इस इवेंट में स्टार्टअप्स, आईटी, हेल्थ, इंश्योरेंस, ई-कॉमर्स और स्किल डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रहेगा।
PM मोदी करेंगे शो का उद्घाटन, 25 सितंबर से होगा शुभारंभ
-
25 सितंबर, सुबह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ट्रेड शो का उद्घाटन
-
25 सितंबर, शाम 3 से रात 8 बजे तक: शो खुलेगा B2C विजिटर्स के लिए
-
26 से 29 सितंबर तक: दो भागों में आयोजन:
-
दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक: B2B मीटिंग्स
-
शाम 3 बजे से 8 बजे तक: B2C विजिटर्स के लिए शो
-
नॉलेज सेशन्स की शुरुआत 26 सितंबर से
26 से 28 सितंबर तक, विभिन्न विभागों और विशेषज्ञों द्वारा नॉलेज सेशन आयोजित किए जाएंगे, जो यूपी को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के प्रयासों में सहायक होंगे।
स्टार्टअप और IT सेक्टर: भविष्य की नींव
26 सितंबर
-
11:30 AM – 12:30 PM: AKTU द्वारा “वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी में स्टार्टअप इकोसिस्टम का योगदान”
-
1:00 PM – 2:00 PM: IT & Electronics Department और यूपीएलसी का सेशन
यह सेशन्स यूपी में टेक्नोलॉजी-ड्रिवन इनोवेशन को आगे बढ़ाने पर केंद्रित होंगे।
स्वास्थ्य और इंश्योरेंस पर गहराई से चर्चा
26 सितंबर
-
3:00 PM – 4:00 PM: मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर विभाग – वायरल हेपेटाइटिस और आयुष्मान भारत योजना
-
4:30 PM – 5:00 PM: IRDAI & Axis Max Life – हेल्थ और नॉन-लाइफ इंश्योरेंस पर जागरूकता
-
5:00 PM – 6:00 PM: वित्त विभाग – वित्तीय जागरूकता सत्र (विशेष अतिथि: सुरेश खन्ना)
-
6:00 PM – 6:30 PM: लाइफ इंश्योरेंस अवेयरनेस सेशन
अर्बन डेवलपमेंट और ई-कॉमर्स की नई संभावनाएं
27 सितंबर
-
11:30 AM – 12:30 PM: नगर विकास विभाग – शहरी विकास पर चर्चा (मुख्य अतिथि: एके शर्मा)
-
1:00 PM – 2:00 PM: हेल्थ पर फिर से वर्कशॉप
-
3:00 PM – 4:00 PM: FIEO द्वारा सेशन – The New Frontier for Indian Exports (E-Commerce)
-
4:00 PM – 6:00 PM: सीएम युवा योजना के अंतर्गत यूनिवर्सिटी MoU एक्सचेंज प्रोग्राम
-
6:00 PM: खादी फैशन शो का आयोजन
इंडस्ट्री-एकेडमिया का गठजोड़ और ग्रैंड समापन
28 सितंबर
-
11:30 AM – 12:30 PM: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय – Industry-Academia Tie-Up for Skill Development पर सेशन
29 सितंबर
-
Valedictory Ceremony & Awards Night – ट्रेड शो का भव्य समापन
ज्ञान, तकनीक और नेतृत्व से बदल रहा है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार:
“ज्ञान, नवाचार और टेक्नोलॉजी के सहारे ही उत्तर प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की ओर अग्रसर किया जा सकता है।”
UPITS 2025 इसी सोच का प्रतिबिंब है, जहां स्टार्टअप्स, युवाओं और उद्योगों को एक साझा मंच मिलेगा।
जूते से मारने की धमकी! कांग्रेसियों का कलेक्टरेट पर हंगामा- देखें वीडियो