
ग़ज़ा में जारी मानवीय संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने एक अहम कूटनीतिक अपील की है। उन्होंने अरब देशों के नेताओं से बगदाद में एक आपात बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया है, जिससे ग़ज़ा में “पूर्ण और तत्काल युद्धविराम” सुनिश्चित किया जा सके।
ओवैसी ने तुर्की को चेताया: “भारत में 20 करोड़ मुसलमान हैं, पाकिस्तान से तुलना बंद हो”
गुटेरेस ने साफ शब्दों में कहा,
“इसराइल के ज़मीनी अभियान को और बढ़ाने की योजना से मैं गहराई से चिंतित हूं।”
पिछले सप्ताह मिस्र की राजधानी काहिरा में हुई बैठक में भी अरब राष्ट्रों ने ग़ज़ा के पुनर्निर्माण और स्थायित्व पर जोर दिया था। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने ग़ज़ा और लेबनान के लिए 4 करोड़ डॉलर की सहायता देने का ऐलान किया था।
इसराइल का नया सैन्य अभियान: ‘ऑपरेशन गीडिआंस चैरियट’
ग़ज़ा संकट के बीच इसराइल ने ‘ऑपरेशन गीडिआंस चैरियट’ नामक नया ज़मीनी सैन्य अभियान शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य हमास का खात्मा और बंधकों की रिहाई बताया गया है।
इसराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने अपने हिब्रू एक्स अकाउंट पर लिखा:
“हमने ग़ज़ा पट्टी के मुख्य रणनीतिक इलाक़ों पर नियंत्रण पाने के लिए ऑपरेशन गीडिआंस चैरियट शुरू किया है।”
पिछले 24 घंटों में IDF ने 150 से अधिक जगहों को निशाना बनाया है, और अब तक 250 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसराइल पर अमेरिका समेत कई सहयोगी देशों का दबाव है कि वह ग़ज़ा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बहाल करे।
वैश्विक प्रतिक्रिया और मानवीय संकट
-
अमेरिका: इसराइली कार्रवाई पर चिंता जताई है।
-
अरब देश: पुनर्निर्माण और सहायता को लेकर सक्रिय।
-
संयुक्त राष्ट्र: युद्धविराम की सख़्त मांग दोहराई गई।
ग़ज़ा पट्टी में बिगड़ती स्थिति ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवीय चिंताओं को फिर से जीवित कर दिया है। गुटेरेस की पहल यह संकेत देती है कि अब कूटनीतिक समाधान के रास्ते फिर से तलाशे जा रहे हैं।
ग़ज़ा के संकट में जहां एक ओर संयुक्त राष्ट्र युद्धविराम के लिए अरब देशों को एकजुट करने की कोशिश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इसराइल का सैन्य अभियान एक नई और गंभीर चुनौती बनकर उभर रहा है। आने वाले दिनों में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि कूटनीति और सैन्य कार्रवाई की यह दोहरी रणनीति किस दिशा में जाती है।
नीरज चोपड़ा का 90.23 मीटर थ्रो: दोहा डायमंड लीग 2025 में भारतीयों का बोझ उतारा