
रूस-यूक्रेन युद्ध में अब एक नया मोड़ आ गया है। महीनों से रूसी मिसाइलों की बरसात झेल रहे यूक्रेन को आखिरकार वह मिला जिसका उसे बेसब्री से इंतज़ार था — अमेरिकी पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम (Patriot Air Defence System)।
रविवार रात, राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की कि नई खेप देश में पहुँच चुकी है। यह सिस्टम रूस के हवाई हमलों के खिलाफ “डिजिटल कवच” साबित होगा।
जेलेंस्की का दावा: ‘अब रूस की मिसाइलें लौटेंगी खाली हाथ’
सोशल मीडिया पर जेलेंस्की ने जोश में कहा — “अब हमारे पास और भी पैट्रियट हैं… और वे पहले से एक्टिव हैं!”
उन्होंने जर्मनी और उसके चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ को धन्यवाद देते हुए यह भी कहा कि अभी और सिस्टम की जरूरत है ताकि “यूक्रेन का हर शहर और हर बच्चा” सुरक्षित रह सके।
मतलब साफ है — आसमान में अब सिर्फ पैट्रियट की धुन बजेगी।
रूसी जवाब: ड्रोन से रात में हमला, एक की मौत, बच्चे घायल
रूस भी पीछे हटने को तैयार नहीं। रविवार से सोमवार की रात 12 मिसाइलें और ड्रोन यूक्रेन पर दागे गए। उत्तर-पूर्वी सूमी क्षेत्र में एक ड्रोन ने घर को निशाना बनाया — एक व्यक्ति की मौत, पाँच घायल, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय अधिकारी बोले — “रूस अब मिसाइल से नहीं, नींद से हमला कर रहा है।”

यूक्रेन का पलटवार: रूस की तेल रिफाइनरी में लगी आग
रुकना जेलेंस्की के स्वभाव में नहीं। यूक्रेनी सेना ने जवाबी ड्रोन अटैक में रूस की सारातोव ऑयल रिफाइनरी को टारगेट किया।
यह पिछले सात हफ्तों में चौथा हमला था।
यूक्रेन का दावा है — “अब मॉस्को की तेल रिफाइनिंग क्षमता 20% घट गई है।” यानि कि रूस के लिए अब तेल नहीं, आग जल रही है।
Patriot System: ‘आसमान का बॉडीगार्ड’
- अमेरिका का सबसे एडवांस्ड मिसाइल-रोधी सिस्टम
- क्रूज़, बैलिस्टिक और ड्रोन अटैक रोकने में सक्षम
- यूक्रेन के एनर्जी प्लांट और शहरों की सुरक्षा के लिए अहम
- इसका नाम ही है “Patriot” — और यूक्रेन अब सच में ‘देशभक्त मोड’ में है
यूक्रेन को अब अपने आसमान में नया भरोसा मिल गया है। रूस के ड्रोन और मिसाइलें अब हर वक्त सोचेंगी — “लॉन्च करूं या न करूं?”
और जेलेंस्की ने तो साफ कह दिया है — “हम सिर्फ ज़मीन नहीं, अब आसमान भी आज़ाद करेंगे।”
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप: जेमिमा की जादुई पारी से इतिहास बना DY Patil में
