
UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप का बिल्कुल नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, और सच कहें तो यह अपडेट पुराने ऐप का “गुड मॉर्निंग रिफ्रेश” वर्जन लग रहा है।
स्पीड, सुरक्षा और सरलता—तीनों पर खास फोकस रखा गया है। अगर आप बैंकिंग, ट्रैवल, KYC या किसी भी सरकारी काम के लिए आधार का उपयोग करते हैं, तो यह अपडेट आपके दिन-भर के काम को noticeably smooth बना देगा।
नई साफ-सुथरी डिजाइन—पुराने फोन पर भी रुक-रुक कर नहीं चलेगा
अपडेट के बाद सबसे पहले नजर आती है ऐप की फ्रेश और क्लीन UI। आपका आधार नंबर, फोटो और पता अब बहुत ही हल्के, मॉडर्न इंटरफेस में दिखाई देता है। UIDAI का दावा है कि ऐप का लोडिंग टाइम पहले से काफी कम हो गया है—स्मार्टफोन चाहे 2025 का हो या 2017 का।
सेटअप अब बेहद आसान—बस OTP डालें और हो गया काम
नया ऐप इंस्टॉल करने के बाद सेटअप में एक मिनट से कम समय लगता है। आधार नंबर डालें, रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से वेरिफाई करें फिर लॉगिन फेस/फिंगरप्रिंट या PIN से करें।
सबसे अच्छी बात—एक बार प्रोफाइल सेट कर लेने के बाद बार-बार लॉगिन की ज़रूरत नहीं रहती।
Privacy Level: MAX — प्रोफाइल लॉक फीचर
यह अपडेट का सबसे ज़रूरी और सबसे कूल फीचर है। अब आप अपनी आधार प्रोफाइल को लॉक कर सकते हैं ताकि किसी को आपका नंबर, पता, फोटो एक नज़र में न दिखे। जब जरूरत पड़े, बायोमेट्रिक या PIN से अनलॉक करें। फोन किसी को देने से पहले यह फीचर GOLD जैसा काम करता है।
Activity Log—कौन कब देख गया आपका आधार, सब रिकॉर्ड में
नए ऐप में एक्टिविटी लॉग जोड़ा गया है।
अब आप देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल:
- कब खोली गई
- कहां से खोली गई
- किसने एक्सेस की
इसे देखकर यूज़र बोले—“वाह UIDAI… अब तो Aadhaar भी WhatsApp जैसा ‘Last Seen’ दिखा रहा है।”

Selective Data Sharing—अब पूरी डिटेल क्यों दें?
हर जगह पूरा आधार देने की जरूरत नहीं। अब आप चुन सकते हैं कि किस काम के लिए कौन-सी जानकारी देनी है:
- सिर्फ नाम
- सिर्फ DOB
- या सिर्फ QR कोड
- ऑफ़लाइन QR verification भी उपलब्ध
इससे फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की झंझट खत्म।
एक फोन, पांच आधार प्रोफाइल—पूरे परिवार का मैनेजमेंट आसान
अब एक ही डिवाइस पर 5 तक आधार प्रोफाइल जोड़ी जा सकती हैं। बच्चों, बुजुर्गों और परिवार के सदस्यों की जानकारी स्टोर करने वालों के लिए यह फीचर blessing है। एक ही स्क्रीन पर पूरा आधार “परिवार” मैनेज हो जाता है।
आधार ऐप = तेज स्पीड + स्मार्ट सिक्योरिटी + आसान नेविगेशन
UIDAI का यह अपडेट डिजिटल इंडिया के लिए एक और मजबूत कदम है। नया ऐप दिखने में मॉडर्न, इस्तेमाल में आसान और सुरक्षा के मामले में काफी मजबूत है।
सिंध की बात-पाक का BP हाई—राजनाथ बोले, बॉर्डर बदलते देर नहीं लगती
