Trump का टैरिफ U-Turn: कॉफी, बीफ और एयरक्राफ्ट पार्ट्स हुए टैक्स-फ्री!

साक्षी चतुर्वेदी
साक्षी चतुर्वेदी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपनी सिग्नेचर स्टाइल में अचानक बड़ा फैसला लेते हुए ब्राजील के एयरक्राफ्ट पार्ट्स पर लगा 40% टैरिफ हटा दिया
यानी, जो टैरिफ कल तक ब्राजील की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने के लिए लगाया गया था, वह आज अमेरिकी महंगाई की कमर सीधी करने के लिए हटाया जा चुका है।

और हां—कॉफी, बीफ, कोको और फल… सब पर लगे भारी-भरकम टैक्स भी धड़ाधड़ कम कर दिए गए।

कह सकते हैं— “Trade war se zyada, ये एक Political Gym War लग रहा है — टैरिफ लगाओ, उठाओ, फिर नीचे रख दो!”

Airplane Parts से लेकर Coffee तक: सब फ्री-फ्री-फ्री

ट्रंप के ताज़ा ऑर्डर के मुताबिक:

  • Airplane parts – 40% टैरिफ हटाया
  • Beef – 40% टैरिफ खत्म
  • Coffee – 50% टैरिफ जीरो
  • Seasonal fruits – 40% खत्म
  • Steel – अभी भी 25% लागू (क्योंकि थोड़ा दबाव रखना भी ज़रूरी है)

ब्राजील अब राहत की सांस ले सकता है। अमेरिका में कॉफी लवर्स भी। कम से कम अब आपका Latte $2 ज्यादा महंगा नहीं होगा… शायद।

76% तक पहुंचा था टैरिफ—और फिर अचानक ‘नहीं चाहिए’ मोड

2025 की पहली छमाही में ट्रंप ने ब्राजील पर टैरिफ की बारिश कर दी थी। अप्रैल में 26% → जुलाई में 40% → फिर 50% और कुल मिलाकर 76% तक टैरिफ पहुंच गया। नतीजा यह हुआ कि अमेरिकी मार्केट में कॉफी और बीफ के दाम आसमान छूने लगे। किंतु ट्रंप को अचानक याद आया— “Inflation को भी तो कम करना है!” और इसी बात पर टैरिफ कम कर दिया गया।

US–Brazil Trade Talks: Lula और Trump की रिलीज़ डेट अभी बाकी

ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा और ट्रंप के बीच व्यापार वार्ता जारी है। लूला ने पहले अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने की चेतावनी दे दी थी, लेकिन अब दोनों देश कूटनीतिक “आओ सुलह कर लें” मोड में आ गए हैं। अंतिम फैसला तभी आएगा जब ये वार्ता ख़त्म होगी। फिलहाल अमेरिका कह रहा है— “कॉफी भेजो, टैरिफ हम संभाल लेंगे।”

“Punch से कर दी दुनिया ‘Knock-Out’! प्रीति और नूपुर ने दो-दो गोल्ड दागे”

Related posts

Leave a Comment