जनता बेहाल, सरकार मालामाल? AAP का BJP पर वार-पे-वार

शकील सैफी
शकील सैफी

आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि केंद्रशासित दिल्ली में बीजेपी की ‘LG सरकार’ ने केवल 100 दिनों में पिछले 10 सालों में बनी जनहितकारी व्यवस्थाएं चौपट कर दी हैं।

बजट का झगड़ा बना ब्रेकअप का बहाना! मस्क ने ट्रंप को किया ‘अनफॉलो

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को 24 घंटे बिजली दी, लेकिन बीजेपी के 100 दिन में ब्लैकआउट आम हो गया है।”

स्कूल फीस में 80% तक उछाल

आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही प्राइवेट स्कूलों ने 40% से 80% तक फीस बढ़ा दी है। यह कदम मध्यमवर्गीय परिवारों की जेब पर सीधा असर डाल रहा है।

पानी का संकट और गंदे सीवर की सप्लाई

उन्होंने कहा, “जहां पहले पानी नियमित आता था, अब वहां लोगों को बूँद-बूँद के लिए तरसना पड़ रहा है। कई इलाकों में नलों से सीवर का पानी आ रहा है।”

दिल्ली में गर्मी के बीच AQI पहली बार 500 के पार चला गया है, जिसे उन्होंने “स्वास्थ्य आपदा” बताया।

महिलाओं और सिलेंडर वादे अधूरे

AAP का दावा है कि बीजेपी ने महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह और ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।“ जनता से वादे तो किए, लेकिन 100 दिन में कोई वादा निभाया नहीं गया, — आतिशी

कांग्रेस के ‘जमींदार’? जीतू पटवारी के भाई पर कब्जा, फर्जीवाड़ा और धमकी का केस

Related posts