“तान्या vs नीलम: Bigg Boss खत्म, लेकिन असली ड्रामा अब शुरू!”

Saima Siddiqui
Saima Siddiqui

बिग बॉस 19 भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन शो की मंडली अभी भी न्यूज़ सर्कल में फुल स्पीड पर चल रही है। तान्या मित्तल शो में रहते हुए भी खूब चर्चा में थीं और अब बाहर आते ही उनका ‘पोस्ट–BB19 ड्रामा मोड’ भी एक्टिव हो गया है।
ताज़ा मामला? नीलम गिरी!

“मेरे पास नीलम का ऐसा राज है कि TRP फट जाएगी!” — तान्या का हाई-वोल्टेज बयान

तान्या मित्तल को हाल ही में सिद्धिविनायक मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया था। इसके बाद उन्होंने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें नीलम गिरी पर बड़ा दावा ठोंक दिया।

रिपोर्टर ने तान्या से उस बयान पर सवाल किया जिसमें नीलम ने किसी “मैरिड लड़के” की बात की थी। इस पर तान्या ने बम फोड़ दिया:

“नीलम का भी बहुत बड़ा राज है मेरे पास… जो बता दूं तो आपके चैनल की TRP फट जाएगी! कोई चैनल उस न्यूज़ को संभाल नहीं पाएगा!”

तान्या ने आगे कहा कि जैसे नीलम ने बातें घुमाईं, वैसे ही वो भी सब जानती हैं लेकिन बोलना नहीं चाहतीं—“मैं जितनी भी बुराई सह लूंगी, लेकिन कुछ बातें बच्चों तक न जाएं, इसलिए चुप हूं।”

मतलब साफ—सीधे नहीं बोलीं, लेकिन आग तो लगा ही दी।

Bigg Boss की दोस्ती हुई खत्म—अनफॉलो का खेल शुरू

बिग बॉस 19 में तान्या और नीलम की बॉन्डिंग काफी मजबूत दिखी थी। घर में दोनों की जोड़ी को फैंस भी पसंद करते थे।
लेकिन शो खत्म—और दोस्ती भी खत्म!

तान्या ने खुद बताया:“हाँ, मैंने ही नीलम को अनफॉलो किया है। उसने कई इंटरव्यू में मेरे बारे में गलत बोला है। मुझे बहुत बुरा लगा।”

यानी बिग बॉस हाउस के बाहर असली गेम शुरू हो चुका है।

नीलम vs तान्या: टीवी का नया कोल्ड वॉर?

दोनों का equation अब सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन चुका है। शो खत्म, लेकिन ड्रामा—“एंडलेस…” और तान्या का “राज वाला सस्पेंस” अभी भी ट्रेंडिंग रॉकेट बन चुका है।

Related posts

Leave a Comment