ब्रिटेन की राजधानी लंदन के संसद स्क्वायर में शनिवार को जो हुआ, वह सिर्फ़ एक विरोध प्रदर्शन नहीं था – वह एक राजनीतिक रिएक्शन था।‘फ़लस्तीन एक्शन’ नाम के कैंपेनिंग समूह पर बैन के विरोध में हुए इस प्रदर्शन में 425 से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके हाथों में तख़्तियां थीं, आवाज़ों में गुस्सा था, और नारों में – “हम चुप नहीं बैठेंगे” का ऐलान! पुलिस बनाम पब्लिक: कौन किसे कंट्रोल करेगा? मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक़: “गिरफ्तार किए गए लोगों में अधिकतर प्रतिबंधित संगठन ‘फ़लस्तीन एक्शन’ के समर्थक थे।”…
Read More