“धरती पर उतरे अंतरिक्ष के ‘शेर’, बहन बोलीं- गर्व भी कम पड़ गया!”

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, जो हाल ही में 18 दिन इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में बिता कर लौटे हैं, अब भारत के पहले ISS विजेता बन चुके हैं।उनकी वापसी को लेकर सिर्फ ISRO नहीं, पूरा देश चांद-सितारों जैसा चमक रहा है। “नीतीश बाबू के नौकरी वाला डंका, तेजस्वी के बोल: जनता नइखे गँवई बालक!” बहन शुचि मिश्रा की आंखें नम थीं, लेकिन मुस्कान में सितारे थे —“हमारे पास शब्द नहीं हैं। आज गर्व को नापने का कोई पैमाना नहीं बचा।” “ये सिर्फ वापसी नहीं, अंतरिक्ष में भारत की अगुवाई है!”…

Read More