मध्य प्रदेश में 21 मासूम बच्चों की मौत ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। कारण? खांसी का इलाज करने वाला कोल्ड्रिफ कफ सिरप, जिसे तमिलनाडु की श्रीसन फार्मा ने बनाया था। जी हां, वही दवा जो मम्मी-पापा बच्चों को राहत के लिए देती हैं, वही अब “खामोशी” का कारण बन गई। गिरफ्तारी, दस्तावेज जब्ती और Pharma Panic MP पुलिस ने कंपनी के मालिक एस. रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया है। छिंदवाड़ा के एसपी अजय पांडे के मुताबिक, सिरप में खतरनाक मिलावट की पुष्टि हो चुकी है।…
Read MoreTag: फार्मा घोटाला
“Coldrif” बना ‘Deathdrif’: बच्चों की जान ले गया कफ सिरप!
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में Coldrif कफ सिरप पीने से अब तक 11 बच्चों की मौत हो चुकी है। ये सभी मौतें renal failure (गुर्दे की विफलता) के चलते हुईं, जिसका सीधा संबंध सिरप में पाए गए खतरनाक केमिकल Diethylene glycol से जोड़ा गया है। डॉक्टर गिरफ्तार, फार्मा कंपनी के खिलाफ केस डॉ. प्रवीण सोनी, जिन्होंने अधिकतर पीड़ित बच्चों को Coldrif सिरप प्रिस्क्राइब किया था, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, तमिलनाडु स्थित Sresan Pharmaceuticals, जो इस सिरप की निर्माता कंपनी है, उस पर भी भारतीय दंड संहिता…
Read More