पर्ची से परमात्मा? दलाई लामा उत्तराधिकारी पर चीन का ‘भाग्य भरोसे’ मॉडल

बुधवार को जब दलाई लामा ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि उनकी मृत्यु के बाद भी धर्मगुरु चुनने की परंपरा जारी रहेगी, तो चीन की तरफ से तुरंत एक प्रतिक्रिया आई — “ठीक है, लेकिन पर्ची से ही चुनेंगे!” जी हाँ, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दलाई लामा के उत्तराधिकारी की पहचान केवल ‘लॉट सिस्टम’ यानी पर्ची प्रणाली से की जा सकती है। वैसे भी, परमात्मा का अवतार ढूंढने के लिए लकी ड्रा से बेहतर क्या तरीका होगा? 6 समोसे = इंसाफ फ्री! यूपी पुलिस…

Read More