“गोबर गणेश”: अपमान नहीं, भारतीय संस्कृति की मिट्टी से जुड़ी पहचान

भारत में कुछ शब्द ऐसे हैं जो एक मुहावरा होते-होते अपमान में तब्दील हो जाते हैं, और कुछ अपमान ऐसे होते हैं जो संस्कृति बन जाते हैं। “गोबर गणेश” इसी श्रेणी में आता है। एक ओर अगर कोई आपको “गोबर गणेश” कह दे, तो आप नाराज़ हो जाते हैं… दूसरी ओर उसी गोबर से बनाए गणेश को हर साल मंदिर में बैठाते हैं, पूजा करते हैं, और घर-घर स्थापना करते हैं। तो क्या गोबर सिर्फ गंदगी है, या हमारी श्रद्धा का हिस्सा? गोबर: गाली से आगे, गांव की गोल्डन मुद्रा…

Read More