राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता… और बिग बॉस में भी

‘बिग बॉस 19’ अब पॉलिटिक्स का लाइव ट्रेलर बन चुका है। जहां हर हफ्ते नया गठबंधन, नया वॉर और नए ‘मास्टरस्ट्रोक’ देखने को मिलते हैं। इस बार सुर्खियों में हैं – बसीर अली, जो कैप्टेंसी खत्म होते ही पहले सुस्त पड़े, फिर अकेले हुए और अब नेहल चुडासमा के दरवाज़े पर वोट मांगने पहुंच गए हैं। अमाल ने दिया धोखा, बसीर हुए आउट ऑफ प्रायोरिटी बसीर का कहना था, “भाईचारा सब दिखावा है।” और ये बात उन्हें नॉमिनेशन टास्क में अच्छे से समझ आ गई — 0 वोट, मतलब ज़ीरो…

Read More