उत्तर प्रदेश के ज़िला मुरादाबाद के छोटे से नगर पंचायत अगवानपुर से आने वाले मोहम्मद मुस्लिम एक ऐसे शख्स हैं जो “सांप देखो और मार दो” वाले माइंडसेट को तोड़ रहे हैं। “सेव द स्नेक” – ये उनका मिशन है, जो वो पिछले 8 सालों से बिना किसी लालच, बिना फीस, और बिना डरे चला रहे हैं। अब तक 50 से 60 से ज्यादा सांपों को वो इंसानी भीड़ से बचाकर सुरक्षित जंगल में छोड़ चुके हैं। एक कॉल पर पहुंचते हैं मुस्लिम – सांप हो या ज़हर, इलाज दोनों का…
Read More