अब वोटर लिस्ट में फर्जी नाम नहीं चलेंगे, SIR की झाड़ू चलेगी 12 राज्यों में

देश के 12 राज्यों में आज से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR 2025) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग अब वोटर लिस्ट की ऐसी धुलाई करने जा रहा है कि कोई भी डुप्लीकेट वोटर या फर्जी एंट्री नहीं बचेगी।इस बार टारगेट है—योग्य मतदाता अंदर, फर्जी बाहर! SIR क्यों जरूरी है? दरअसल, पिछली बार वोटर लिस्ट का अपडेट 2002 से 2024 के बीच हुआ था। अब जब लोकतंत्र के घर की झाड़-पोंछ का वक्त आया, तो चुनाव आयोग ने ठान लिया— “न रिपीट नाम रहेंगे, न घुसपैठिए वोट डालेंगे!” SIR…

Read More