Ankita Case: VIP कौन? नए Video से उत्तराखंड में सियासी भूचाल

उत्तराखंड की शांत वादियों में तीन साल पहले जो चीख गूंजी थी, वह आज भी हवा में तैर रही है। 19 साल की अंकिता भंडारी — एक आम लड़की, बड़े सपने नहीं, बस परिवार का सहारा बनने की चाह। नौकरी मिली ऋषिकेश के एक रिजॉर्ट में, लेकिन वहां उसे मिला वो सिस्टम, जहां “ना” कहना सबसे बड़ा गुनाह बन गया। सवाल आज भी वही है —  क्या यह सिर्फ एक मर्डर था? या फिर सत्ता के साये में दबा दिया गया एक सच? Christmas, Videos और फिर से खुलते ज़ख्म…

Read More