तेजस्वी बोले – 15 लो, सहनी बोले – 30 दो !” आखिरकार 18 पर हुई सुलह!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 आते-आते महागठबंधन में ‘महाभारत’ शुरू हो गई थी। तेजस्वी यादव और VIP प्रमुख मुकेश सहनी में सीटों को लेकर तगड़ा घमासान मचा। कोई कह रहा था – “15 सीट लो और आगे बढ़ो”, तो कोई अड़ा था – “30 दो नहीं तो चलो!” अंत भला, तो सब भला – VIP को मिलीं 18 सीटें कई दौर की मीटिंग, नाराजगी, मीडिया में बयानबाज़ी और दिल्ली दरबार तक दौड़ लगाने के बाद आखिरकार डील फाइनल हो ही गई। अब विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 18 सीटें मिली हैं…

Read More