जहां बाकी रिएलिटी शोज़ में लोग गेम खेलते हैं, वहीं बिग बॉस में गेम के नाम पर चलती है बहसबाज़ी, चिल्लमचिल्ली और गाली-गलौज! इस सीज़न के कुछ कंटेस्टेंट्स तो ऐसा गुस्सा निकाल रहे हैं जैसे लहसुन अदरक का भाव बढ़ा हो! आइए जानते हैं वो 5 वायलेंट कंटेस्टेंट्स जो घर में सबसे ज़्यादा “बवाली पर्सनालिटी” बन चुके हैं। फरहाना भट्ट – रीएंट्री के बाद आक्रामक अवतार सीक्रेट रूम में बैठकर घरवालों की हर हरकत पर नजर रखने वाली फरहाना ने घर में वापसी के बाद पूरा आक्रामक मोड ऑन कर…
Read More