“हादी चले गए, सवाल छोड़ गए: जनाजे में उमड़ा सैलाब, इंसाफ की गूंज”

बांग्लादेश की सियासत आज उस वक्त भारी हो गई जब इक़बाल मंच के युवा नेता उस्मान हादी को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मणिक मिया एवेन्यू से लेकर कब्रिस्तान तक मानो जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोग—युवा, बुजुर्ग, छात्र और सामाजिक कार्यकर्ता—हादी को आख़िरी सलाम देने पहुंचे। “इंसाफ चाहिए” के नारों से गूंजा इलाका जनाजे के दौरान सिर्फ आंसू नहीं थे, बल्कि इंसाफ के नारे भी थे। भीड़ का साफ संदेश था— “हादी की शहादत को बेकार नहीं जाने देंगे।” यह जनाजा सिर्फ एक धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि राजनीतिक चेतावनी भी बन गया।…

Read More