फिल्मों में गोलीबारी आपने कई बार देखी होगी, लेकिन इस बार स्क्रिप्ट नहीं, हकीकत थी। बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर और उनके पिता (Retd. DSP जगदीश सिंह पाटनी) पर फायरिंग के बाद पूरे उत्तर भारत की पुलिस एक्टिव हो गई। फिर आया बुधवार शाम का वो “एक्शन क्लाइमैक्स”, जहां 15 मिनट तक रीयल फायरिंग चली। गोलियां चलीं, पिस्टलें गरजीं, और आखिरकार दो कुख्यात गैंगस्टर – रविंद्र उर्फ बिंदर (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) ढेर कर दिए गए। स्टाइल में इंटरनेशनल, काम में क्रिमिनल – गोल्डी बरार और रोहित गोदारा…
Read More