‘I Love Mohammad’ से शुरू, ‘आई लव कानून’ तक पहुंची बात?

बरेली, उत्तर प्रदेश – बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद शहर की फिज़ा अचानक गरमा गई। मौलाना तौकीर रजा खान के आह्वान पर जुटी भीड़ ने ‘I Love Mohammad’ के समर्थन में ऐसा जलवा दिखाया कि सड़कों पर कानून-व्यवस्था को भी पसीने आ गए। सिर्फ नारेबाज़ी तक बात रुकती तो ठीक था, पर मामला झड़प और बवाल तक जा पहुंचा। और जैसे हर कहानी में एक ट्विस्ट होता है, वैसे ही इस मामले में भी—झड़प हुई, लाठी चली, और गिरफ्तारियां हुईं। UP पुलिस vs उपद्रवी: 22 और गिरफ्तार,…

Read More