नागालैंड के जुन्हेबोटो जिले में झेकीये और सताखा के बीच NH-702A लगातार भूस्खलन के कारण 13 सितंबर से बंद पड़ा है।राज्य के लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमें दिन-रात मलबा हटाने में लगी हैं, लेकिन बारिश के चलते बार-बार नए भूस्खलन काम में अड़चन डाल रहे हैं। चार दिन से रास्ता बंद, हजारों लोग प्रभावित राजमार्ग के अवरुद्ध होने से यात्री फंसे हुए हैं। व्यापार ठप है, दैनिक सप्लाई पर भी असर पड़ा है। अब तक कोई स्पष्ट समय-सीमा नहीं दी गई है कि सड़क कब तक पूरी तरह से खुलेगी।…
Read More