दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही: भूस्खलन से 7 की मौत, टूरिज़्म पर ब्रेक

उत्तर बंगाल में मॉनसून की बारिश इस बार राहत नहीं, तबाही लेकर आई है। दार्जिलिंग के मिरिक और सुखिया पोखरी इलाकों में हुए भूस्खलन में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ और शवों की तलाश जारी है। दुधिया में बालासन नदी पर बना पुराना लोहे का पुल बह गया है, जिससे संपर्क मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दार्जिलिंग जिला पुलिस रेस्क्यू में जुटी कुर्सियांग के एडिशनल एसपी अभिषेक ने बताया कि “दार्जिलिंग जाने वाले मुख्य रास्ते — दिलाराम, रोहिणी रोड और पनकाहाबरी रोड — या…

Read More