‘आमार शोनार बांग्ला’ विवाद- ‘टैगोर को समझना सबके बस की बात नहीं!’

असम में कांग्रेस की एक बैठक में गाए गए गीत ‘आमार शोनार बांग्ला’ ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि राजनीति की सुर ताल लय सब गड़बड़ा गई। बीजेपी ने कांग्रेस पर “बांग्लादेश प्रेम” का आरोप लगाया, तो तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विटर (या X) पर करारा जवाब दिया — “1905 में जब अंग्रेजों ने बंगाल का विभाजन किया, तो टैगोर ने इस गीत को विरोध के प्रतीक के रूप में लिखा था। इसकी शुरुआती 10 पंक्तियाँ 1971 में बांग्लादेश के राष्ट्रगान बनीं। लेकिन ‘आमार शोनार बांग्ला’ हर बंगाली की…

Read More