Hanukkah Event बना निशाना- ऑस्ट्रेलिया में बड़ा जिहादी हमला

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर का मशहूर Bondi Beach, जो आमतौर पर सूरज, समुद्र और सुकून के लिए जाना जाता है, रविवार शाम अचानक mass shooting zone में बदल गया।न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक, इस भीषण गोलीबारी में 9 नागरिकों और एक संदिग्ध हमलावर की मौत हुई है, जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस जगह लोग सेल्फी और सनसेट देखने आते हैं, वहां अचानक गोलियों की आवाज गूंजने लगी—और कुछ ही मिनटों में माहौल celebration से catastrophe में बदल गया। Hanukkah Event बना निशाना प्रारंभिक जांच…

Read More