किसान मांगे खाद, सरकार दे डंडे!—जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश की राजनीति में इस समय सबसे जोरदार बयान उन्हीं का है, जिनकी बात सीधे किसानों के आंगन तक पहुंचती है। MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर वो वार किए, जिनमें तंज, सवाल और व्यंग—सबका फुल पैकेज शामिल था। पूरा मामला खाद संकट से जुड़ा है, और पटवारी ने साफ कहा— “मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री बोलते रहें कि खाद की कोई कमी नहीं… लेकिन असलियत यह है कि किसान को लाइन में खड़े होकर डंडे मिले!” “अगर सरकार अब घर-घर खाद भेजने की बात…

Read More