“काठमांडू में नया युग, दिखी आग – राष्ट्रपति का घर अब Gen-Z का PG!”

Gen-Z आंदोलन अब सिर्फ नाराज़गी नहीं रहा – ये क्रांति बन चुका है। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के आवास पर कब्जा कर लिया है।आवास के अंदर तोड़फोड़ हुई, खिड़कियाँ टूटी, दीवारों पर “Power to People” लिखा गया और गार्डन में Insta Reels बने। पीएम ओली के घर के बाहर फायरिंग: सत्ता नहीं, अब बंदूकें बोल रही हैं प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आवास के बाहर सुरक्षाबलों ने गोली चलाई जिसमें 2 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं।अब सवाल ये है:“क्या सरकार डेमोक्रेसी से नहीं, गोली से जवाब देगी?” मंत्रियों…

Read More